नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने डेढ़ करोड़ की ठगी में तीन विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, मिला ऐश्वर्य राय के नाम का फर्जी पासपोर्ट

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 16 दिसम्बर।

थाना बीटा-2 पुलिस व ग्रेनो साइबर सैल ने शातिर किस्म के विदेशी नागरिक/साइबर अपराधी गिरफ्तार किये हैं। इनके कब्जे से असली 3 हजार अमेरिकी डॉलर(लगभग 2.5 लाख भारतीय रुपये), नकली 13 लाख अमेरिकी डॉलर(लगभग 10 करोड़ 76 लाख भारतीये रुपये) व 10,500 पाउंड(लगभग 10 लाख 61 हजार भारतीय रुपये) नकली कुल लगभग 10 करोड़ 90 लाख रुपये, अभिनेत्री ऐश्वर्य राय के नकली पासपोर्ट, 06 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, प्रिंटर, पैनड्राइव, 03 कार(सीजशुदा) व भारी मात्रा में अन्य अपराध कारित करने से संबंधित सामान बरामद किये गए हैं।

ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि 15/16 दिसम्बर 2022 की रात्रि में थाना बीटा-2 पुलिस और ग्रेनो साइबर सैल की संयुक्त टीमों द्वारा शातिर किस्म के 3 विदेशी नागरिक/साइबर अपराधी 1. Eke uferemvukwe s/o uferemvukwe 2. ADWIN COLLINES 3.OKOLOI DAMION को रामपुर मार्केट व इनके आवासE1/306 Supertech upcountry, greater Noida से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से असली 3 हजार अमेरिकी डॉलर(लगभग 2.5 लाख भारतीय रुपये), नकली 13 लाख अमेरिकी डॉलर(लगभग 10 करोड़ 76 लाख भारतीये रुपये) व 10,500 पाउंड(लगभग 10 लाख 61 हजार भारतीय रुपये) नकली कुल लगभग 10 करोड़ 90 लाख रुपये, अभिनेत्री ऐश्वर्य राय के नकली पासपोर्ट, 06 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, प्रिंटर, पैनड्राइव व भारी मात्रा में अन्य अपराध कारित करने से संबंधित सामान बरामद किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो कि अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर साइबर अपराध की कई तरह की घटनाओं(उदाहरण- मेट्रोमोनियल साईट व डेटिंग एप के माध्यम से लोगो को जाल में फसाना, लोटरी फ्राड, फेसबुक फ्रेंड बनकर फ्राड, विदेश से पार्सल भेजने के नाम पर कस्टम अधिकारी बनकर ठगी/साइबर अपराध कारित करना) को अंजाम देते है। नामचीन विदेशी फार्मासूटिकलस कम्पनी के प्रतिनिधि बन कर लोगों को जड़ी बूटी सस्ती दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का प्रलोभन देकर ठगी करते है। इनके द्वारा थाना बीटा-2 क्षेत्रांतर्गत रिटायर्ड कर्नल से भी 01 करोड़ 81 लाख रुपए की ठगी कैंसर की दवाई देने के नाम पर की गई थी। फर्जी पासपोर्ट अभिनेत्री ऐश्वर्य राय आदि का बनाते है। इनका देश के अलग अलग हिस्सों में साइबर अपराध कारित करना पाया गया है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

अभियुक्तों का विवरणः

1. Eke uferemvukwes/o uferemvukwe r/o 27, Alafia avenue, Eiigbo, lagosNigerion, Nigeria currently residing at E1/306 Supertech upcountry, greater noida
2.ADWIN COLLINES S/O COLLINES R/O Street no. 04, jakande, akra, Ghana
3. OKOLOI DAMION S/O OKOLOI R/o Oluw, Imo state, Nigeria

आपराधिक इतिहास अभियोग का विवरणः

1.मु0अ0सं0-0767/2022 धारा 420/467/468/471/489ए/34/120बी भादवि व 66डी आईटी एक्ट भादवि थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा, कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0-0354/2022 धारा 420 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना BALH जिला मण्डी।

बरामदगी का विवरणः

1.3 हजार अमेरिकी डॉलर(असली)(लगभग 2,50,000 रुपये)
2.26 बण्डल नकली डॉलर (प्रत्येक बण्डल में 50 हजार डॉलर (कुल 13 लाख डॉलर लगभग 10 करोड़ 76 लाख भारतीये रुपये),
3. कलर प्रिंटर/स्कनैर मय कार्टेज,
4.211 नोट 50 पाउंड(यू0के) के(कुल 10550 पाउंड नकली लगभग 10 लाख 61 हजार भारतीय रुपये)
5.दो डांगल(एक एयरटेल, एक जियो)
6.01 मोहर रबड़ की
7.दो आटीजी कनेक्टर
8.एक सेफ मय चाबी के
9.दो नकली पासपोर्ट
10.01 लैपटाप
11.01 पैनड्राइव
12.फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्य राय व अन्य व्यक्तियों के फर्जी पासपोर्ट की कलर प्रतिया
13.एबाट फार्मासूटिकलस कम्पनी के फर्जी दस्तावेज
14.डॉलर के साइज के कटे हुये प्लेन पेपर व बची हुई कतरन
15.फर्जी नोट तैयार करने से संबंधित औजार कैंची, स्केल व कटर
16. 6 मोबाइल फोन व 11 सिम कार्ड
17.25 पाउच कोला नट
18.2 गाडी कार होंडा सिविक व आई-20(सीजशुदा)

 

 6,452 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.