नोएडा खबर

खबर सच के साथ

यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखण्ड योजना का ड्रॉ निकाला गया, 477 भूखण्ड आवंटित

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 16 दिसम्बर।
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास की आवासीय भूखंड योजना आरपीएस-06/ 2022 के सफल आवेदकों के मध्य शुक्रवार 16 दिसंबर 2022 को पी थ्री के कम्युनिटी सेंटर में ड्रा सम्पन्न किया गया।

प्राधिकरण द्वारा 60 वर्ग मीटर के 16 भूखण्डों हेतु प्राप्त 2719 आवेदकों, 90 वर्ग मीटर के 19 भूखण्डों हेतु प्राप्त 2450 प्राप्त आवेदकों, 120 वर्ग मीटर के 262 भूखण्डों के विरुद्ध प्राप्त 34,106 आवेदकों, 200 वर्ग मीटर के 67 भूखण्डों हेतु प्राप्त 9441 आवेदकों, 300 वर्ग मीटर के 56 भूखण्डों हेतु प्राप्त 10,461 आवेदकों, 500 वर्ग मीटर के 05 भूखण्डों हेतु प्राप्त 649 आवेदकों, 1000 वर्ग मीटर के 08 भूखंडों हेतु प्राप्त 782 आवेदकों, 2000 वर्ग मीटर के 04 भूखंडों के विरुद्ध प्राप्त 152 आवेदकों के मध्य लॉटरी के माध्यम से ड्रॉ किया गया। इस प्रकार प्राधिकरण की विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत उपलब्ध कुल 477 भूखण्डों हेतु 64,258 आवेदक ड्रॉ में शामिल किए गए। प्रत्येक श्रेणी के ड्रॉ से पहले प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा वहाँ मौजूद जनता में से तीन लोगों को बुलाकर उनकी पर्चियां चेक कराई गई। जनता की संतुष्टि के बाद ही ड्रॉ की कार्रवाई आगे बढ़ाई गई।
प्राधिकरण की उपरोक्त आरपीएस 06 योजना के सफल आयोजन हेतु  अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती मोनिका रानी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी थी, जिसमे श्री रविन्द्र सिंह अपर कार्यपालक अधिकारी, श्री शैलेन्द्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, श्री शैलेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी, श्री विश्वम्भर बाबू महाप्रबंधक वित्त, श्री केके सिंह महाप्रबंधक परियोजना, सहायक विधि अधिकारी तथा श्री अजब सिंह भाटी प्रबंधक संपत्ति सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस ड्रॉ के मॉनीटरिंग हेतु श्री जेपी गुप्ता, जज रिटायर्ड, श्री एन सिंह, आईएएस रिटायर्ड तथा श्री सुधीर कुमार, आईएएस रिटायर्ड अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के ऐंकरिंग श्री करुणेश शर्मा द्वारा की गई।
प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी। ड्रा का ऑनलाइन सीधा प्रसारण परी चौक डॉट कॉम, टेन्न्यूज़.कॉम तथा ग्रेनोन्यूज़.कॉम पर भी उपलब्ध करायी गयी, जिससे देश विदेश में सैकड़ों लोगों ने घर बैठे ही ड्रा का सीधा प्रसारण देखा। ग्रेनो न्यूज़.कॉम के माध्यम से करीब 3000 लोगों द्वारा, परी चौक.कॉम तथा टेनन्यूज़.कॉम के माध्यम से करीब 10,000 लोगों द्वारा देश विदेश से यथा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, कनाडा, ओमान तथा विश्व के अन्य अनेक देशों ड्रॉ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण देखा गया। प्राधिकरण द्वारा ड्रा की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफ़ी भी करवाई गयी है। जनमानस द्वारा प्राधिकरण की व्यवस्था तथा पारदर्शिता की सराहना की गयी।
उपरोक्त ड्रॉ में सफल आवेदकों को आवंटन पत्र प्राधिकरण द्वारा शीघ्र ही प्रेषित किए जाएंगे। सफल आवेदकों की सूची प्राधिकरण द्वारा अपनी वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
ड्रा स्थल पर पानी चाय आदि की पूरी व्यवस्था भी की गयी थी। ड्रा स्थल पर श्री ए.के. सिंह, उप महाप्रबंधक एसेट/परियोजना, श्री मनोज धारिवाल वरिष्ठ प्रबंधक, श्री राजबीर सिंह वरिष्ठ प्रबंधक, एसएच नंदकिशोर सुन्दरियाल स्टाफ ऑफिसर, श्री विनय भदोरिया तहसीलदार, श्री अजय शर्मा तहसीलदार, श्री बिपिन कुमार तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 7,296 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.