भाजपा ने नोएडा- ग्रेटर नोएडा में पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका
1 min read
नोएडा/ ग्रेटर नोएडा, 17 दिसम्बर।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए तर्कहीन और आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर द्वारा पुतला दहन और जिलाधिकारी जी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस पूरे विरोध प्रदर्शन को ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने लीड किया। उन्होंने कहा कि पूरा भारत पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर आक्रोशित हैं। और उसी के चलते नोएडा भाजपा के सभी कार्यकर्ता ने आज बिलावल भुट्टो के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। हमने डीएम साहब को ज्ञापन सौंपा है। बिलावल भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री पर नहीं बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक पर हमला किया है। पूरी भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का विरोध करती है। बिलावल भुट्टो ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति, कायदों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बिलावल भुट्टो के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, दर्जा प्राप्त मंत्री नवाब सिंह नागर, ,कैप्टन विकास गुप्ता, गणेश जाटव, डिम्पल आनंद, गोपाल गौड़, अशोक मिश्रा, विनोद शर्मा, मनीष शर्मा, ओमवीर अवाना, राम निवास यादव, और तन्मय शंकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
ग्रेटर नोएडा
भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मा० श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज गौतमबुद्ध नगर में भाजपा जिला प्रभारी व एमएलसी श्री सत्यपाल सैनी जी एवं मा० जिलाध्यक्ष भाजपा गौतमबुद्ध नगर श्री विजय भाटी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों,देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस के साथ विरोध जुलूस निकाला व पुतला दहन किया तथा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के लिए उनके विरुद्ध कार्यवाही की माँग की। जिसका भाजपा गौतमबुद्ध नगर के सभी कार्य कर्ताओं ने तिलपता गाँव में बिलावल का पुतला फूंका और एक ज्ञापन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नाम ज्ञापित कर ज़िला अधिकारी कार्यालय पर सिटी मैजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस अवसर पर ज़िला प्रभारी श्री सत्यपाल सिंह सैनी ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री द्वारा जानबुझकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है जिसको भाजपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि इस प्रकार कि टिप्पणी करके पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अपनी गंदी मानसिकता का परिश्चय दिया गई।ज़िला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने कहा कि बिलावल भुट्टो को तत्काल अपने बयान पर भारत के युवाओं से माफी माँगनी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरिश्चंद्र भाटी पिछड़ा आयोग सदस्य बिजेंद्र भाटी ,योगेन्द्र चौधरी,शिवओम शर्मा,प्रशांत सिंह,राधाचरण भाटी,राधा चरण भाटी ज़िला महामंत्री मनोज गर्ग धर्मेंद कोरी जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर देवा भाटी सुनील भाटी पवन रावल कर्मवीर आर्य ,सरफ़राज ख़ान सोहित पंडित मास्टर राधा चरण भाटी गुरू देव भाटी सोमेश गुप्ता अंश नागर सुमित बैसोया मनोज जैन विकाश चौधरी डॉक्टर सुरेन्द्र नागर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
4,147 total views, 2 views today