कालूराम चौधरी गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने
1 min readग्रेटर नोएडा, 23 दिसम्बर।
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गए। अध्यक्ष पद पर कालूराम चौधरी और सचिव पद पर नीरज तंवर ने जीत हासिल की है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डॉ राकेश निर्वाचित हुए है। सांस्कृतिक सचिव हेमा सह सचिव नीलम वर्मा सह सचिव आशीष शर्मा कोषाध्यक्ष कविता नगर और कनिष्क उपाध्यक्ष पद पर निरोज बाला चुनी गई है। चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे।
गौतमबुध नगर बार एसोसिएशन
अध्यक्ष – कालुराम चौधरी 254 वोट से जीते
सचिव – नीरज सिंह तँवर 411 वोट से जीते
संस्कृति सचिव – हेमा 400 वोट से जीती
सहसचिव पुस्तकालय- नीलम वर्मा
सहसचिव- आशीष शर्मा 1026 वोट से जीते
कोषाध्यक्ष- कविता नागर 450 वोट से जीती
कनिष्क उपाध्यक्ष – निरोज बाला 848 वोट से जीती
वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राकेश -114 वोट से जीते
6,268 total views, 2 views today