नोएडा सेक्टर 51 में कोविड प्रोटोकाल की पहल, बिना फेस मास्क नही होगी विजिटर्स की एंट्री
1 min readनोएडा, 23 दिसम्बर। सेक्टर 51 की आरडब्ल्यूएमए ने कोरोना की मरन वालीसंभावित लहर की आशंकाओं के चलते अपने सेक्टर में सभी सुरक्षा गार्डों के लिए फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है साथ ही किसी विजिटर की बिना फेस मास्क के एंट्री नहीं होगी। हर गेट पर सेनेटाइजर रखवाया गया है और टेम्परेचर नापने वाली मशीन भी रख दी गई है।
इस सम्बंध में आर डब्ल्यू ए के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि मीडिया और समाचार पत्रों के जरिए हमें ज्ञात हो रहा है कि कोरोना महामारी दोबारा अपने पैर पसारने लगी है। शासन प्रशासन भी इस समय अलर्ट मोड पर आ चुका है और बचाव की हर संभव तैयारी में जुट चुका है। हमें भी इस और प्रयास करने की आवश्यकता है क्योंकि हम सभी को मालूम हैं कि इस महामारी में बचाव ही इलाज है। इसी लिए सेक्टर 51 के सभी निवासियों से अनुरोध किया गया है कृपया कोविड प्रोटोकोल का पालन करना शुरू करें और करवाएं।
आर डब्ल्यू ए ने सभी नागरिकों से कहा है कि आपके घर में जो भी मेड, ड्राइवर इत्यादि आते हैं उन्हें फेस मास्क लगाने का अनुरोध करें और आप स्वयं भी लगाए।
आरडब्लूए सेक्टर 51 द्वारा सभी गेटों पर इंफ्रारेड थर्मोमीटर की व्यवस्था करवाई गई है और सेनेटाइजर अभी हर गेट पर रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर से हमारे सुरक्षाकर्मी फेस मास्क के साथ ही किसी भी विजिटर को ही सेक्टर में एंट्री देंगे। आरडब्लूए 51 द्वारा सेक्टर के सभी सफाईकर्मियों को और सुरक्षाकर्मियों को अनुरोध किया गया कि वह कोबिट प्रोटोकॉल का पालन करें फेस मास्क लगाकर रखे। आरडब्ल्यूए, सेक्टर 51 द्वारा सेक्टर के सभी सफाई कर्मियों को और सुरक्षाकर्मियों को फेस मास्क वितरित किया गया।
7,193 total views, 2 views today