भाजयुमो नेताओं ने सेक्टर 77 के पार्क में योग के जरिये ओलम्पिक खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया
1 min readनोएडा, 4 अगस्त।
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजयुमो तेजस्वी सूर्या व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो प्रांशु दत्त द्विवेदी व क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुखविंदर सोम के निर्देशन में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा चल रहे #cheer4india कार्यक्रम के तहत नोएडा महानगर के सेक्टर 77 पार्क में जिला संयोजक युवा मोर्चा रामनिवास यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने योग का कार्यक्रम करके टोक्यो ओलंपिक में गए भारत से 127 खिलाड़ियों को उत्साहित करने का काम किया। युवाओं ने वंदे मातरम हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता की जय, चीयर फ़ॉर इंडिया के युवाओं ने नारेबाजी करते हुए जबरदस्त उत्साह वही चेयर फॉर इंडिया के लिए अपने देश के खिलाड़ियों को जिताने के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने एक अलग ही संदेश दिया है यह कार्यक्रम लगातार जब तक ओलंपिक खेल चलेंगे तब तक रोज अलग-अलग कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा देश भर मे कर रहा है इस मौके पर प्रदेश के सोशल मीडिया सह संयोजक हर्ष चतुर्वेदी ने स्वास्थ और खेल में योग एवं भारतीय औषधियों के सेवन के महत्व को बताते हुए युवाओं को इनके उपयोग के लिए प्रेरित किया। युवा मोर्चा जिला संयोजक रामनिवास यादव ने ओलम्पिक में गए भारतीय खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी को #Cheer4India की मुहिम में जुड़ने का निवेदन किया इस मौके पर रामनिवास यादव नवीन मिश्रा राजू पंडित कुलदीप कसाना संजय चौधरी सचिन भाटी
कपिल धारीवाल, रोहित चौधरी एन पी सिंह (रिटायर्ड सि.औ) वरूण यादव वी बी शर्मा रामकिशन यादव अर्पित मिश्रा तुषार गोयल संदीप अवाना उमंग मित्तल अन्वर संजय पंडित मोहित कसाना मुन्तजिर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!
1,341 total views, 2 views today