नोएडा: पत्नी की हत्या कर पति फरार, 7 दिन बाद कमरे में मिला शव
1 min readनोएडा, 10 जनवरी।
थाना सेक्टर 58 पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि क्षेत्रान्तर्गत मकान न0- के-25 बिसनपुरा सेक्टर 58 के कमरा न0- 21 दरवाजे के नीचे से खून व कमरे से बहुत बदबू आ रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम के साथ पंहुच कर कमरे का ताला तोडा गया तो कमरे के फर्श पर एक महिला पत्नी सूरज उम्र-22 वर्ष का शव मिला जिसके सर से खून बह रहा था तथा शरीर काला,नीला व फूला हुआ था। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार उक्त घटना के सम्बंध मे मृतका के रिश्तेदार ने तहरीर दी कि मृतका की लगभग 7 दिन पूर्व उसके पति सूरज द्वारा कमरे मे हत्या कर कमरे का ताला बन्द करके फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर 58 नोएडा पर मु0अ0स0 19/2023 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया है। मृतका के पति अभियुक्त सूरज पुत्र कुवर निवासी गौहाना थाना जहानागंज जिला आजमगढ की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर रवाना की गयी है।
5,565 total views, 2 views today