अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह ने घायल मोर का किया प्राथमिक उपचार, थाना 113 का औचक निरीक्षण करने पहुंची थी
1 min read-पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह द्वारा थाना सेक्टर 113, थाना एक्सप्रेसवे की महिला हेल्प डेस्क,साइबर हेल्प डेस्क का किया गया औचक निरीक्षण
-थाना सेक्टर 113 क्षेत्रान्तर्गत एफएनजी रोड पर घायल हुये मोर का थाने पर स्वयं प्राथमिक उपचार करा कर किया वन विभाग के सुपुर्द
गौतमबुद्धनगर, 2 मार्च।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को 2 मार्च 2023 को अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह द्वारा थाना एक्सप्रेसवे तथा थाना सेक्टर 113 का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा महिला हेल्प डेस्क,साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुये महिला हेल्प डेस्क पर फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरे व वेब केम की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी। थाना एक्सप्रेसवे तथा थाना सेक्टर 113 में संबंधित को दिशा-निर्देश देते हुये कहा गया कि महिलाओं सम्बन्धी अपराधों की विवेचना में तेजी लाते हुये शीघ्र निस्तारित किये जायें। इसके साथ ही आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना पर उपस्थित पुलिस बल व महिला सुरक्षा इकाई को बाजारो, भीड भाड वाले स्थानों पर पेट्रोलिंग बढाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर सर्तकता पूर्वक नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना सेक्टर 113 के निरीक्षण के दौरान ही एक मोर को घायल अवस्था में (एफएनजी रोड पर गाडी से टकराकर घायल हो गया था) थाना सेक्टर 113 पर लाया गया। अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह द्वारा घायल मोर का स्वयं प्राथमिक उपचार करते हुये चिकित्सक को बुलाया गया। उपचार के उपरांत एफएसओ से सम्पर्क कर मोर को एफएसओ तथा वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया। उनके द्वारा थाना सेक्टर 113 को फर्स्ट एड बॉक्स सदैव रखने के लिए भी निर्देशित किया गया।
6,010 total views, 2 views today