ग्रेटर नोएडा: घोड़ी बछेड़ा में सफाई व्यवस्था ठीक ना होने पर ओएसडी ने लगाई फटकार
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 3 मार्च।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ओएसडी व जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी रजनीकांत ने घोड़ी-बछेड़ा गांव व उसके पास विकसित छह फीसदी आवासीय भूखंड एरिया में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
साफ- सफाई ठीक न मिलने पर असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदार को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। गांव के बरातघर में मवेशियों के बांधे जाने पर भी अपनी टीम से नाराजगी जाहिर करते हुए हटवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्य नाले की सफाई न होने के कारण पानी का बहाव ठीक से नहीं हो रहा था। ओएसडी शीघ्र सफाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक प्रबंधक डॉ उमेश चंद्र व मनोज चौधरी भी मौजूद रहे।
—
3,854 total views, 4 views today