ग्रेटर नोएडा : खानपुर में हुई किसान संघर्ष समिति की बैठक, मांगा 10 प्रतिशत प्लाट और 4 गुना मुआवजा
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 1 अप्रैल।
खानपुर गाँव में शनिवार को किसान संघर्ष समिति ने पंचायत की। पंचायत की अध्यक्षता भगवंत सिंह व संचालन ओमबीर नेताजी ने किया। पंचायत में मुख्यरूप से 10% प्लाट व किसानो को अधिग्रहण क़ानून के अनुसार सर्किल रेट के 4 गुना के हिसाब से ज़मीन की क़ीमत देने व मूल मुआवज़े को ADM LA के यहाँ से वितरण में हो रही देरी व सीधे बैनामे में भी प्लॉट्स की स्कीम की पुनः बहाल करने व शिफ्टिंग नीति आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी।
समिति के प्रवक्ता मनवीर भाटी ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र के किसान DM से सामूहिक वार्ता कर, मुआवज़े के मुद्दों को मज़बूती से उठाया जाएगा और उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
इस दौरान राजवीर मेम्बर साहब , रामी प्रधान , महेश , महेश प्रधान , रवि प्रधान . बिजेंदर प्रधान, भीमसिंह , सुबोध प्रधान कर्णसिंह साहब मौजूद रहे।
4,491 total views, 2 views today