ग्रेटर नोएडा में डीडीआरडब्ल्यूए की बैठक में उठा थानों के नए सिरे से बॉर्डर तय करने का मुद्दा, तय हो ऑटो किराया
1 min readग्रेटर नोएडा, 2 अप्रैल।
डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा में बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए शनिवार को ओमेक्स पाल्म ग्रीन्स सोसायटी में DDRWA के अध्यक्ष श्री एनपी सिंह जी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिस के मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त श्री साद मियां खा, एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार वर्मा, एसीपी अरुण वीर सिंह, एसीपी दादरी , एसएचओ दादरी सुजीत उपाध्याय व अजायबपुर चौकी इंचार्ज अनूप दीक्षित जी उपस्थित थे।
बैठक में शहर की कानून व्यवस्था को लेकर सैक्टरों का सीमांकन नहीं होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। करीब होने के बावजूद भी 10 किलोमीटर दूर दूसरे थानों में जाते हैं और एक हिस्सा beta-2 दूसरा हिस्सा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में beta-2 और डेल्टा टू के बीच का मार्ग एक तरफ beta-2 थाना और दूसरी तरफ थाना सुरजपुर क्षेत्र में आता है सेक्टर omicron Iii का एक पार्ट सूरजपुर और दूसरा पार्ट दादरी में आते हैं कोतवाली से इसकी दूरी 15 किलोमीटर है डी डी आर डब्ल्यू ए के महासचिव शेर सिंह भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर में ऑटो वालों का किराए का एक मापदंड नहीं होने के कारण शहर वासियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ऑटो मनमर्जी से अपना कि
राया वसूल रहे हैं शहर में पीजी गेस्ट हाउस और दूसरी एक्टिविटी चलाई जा रही हैं सेक्टरों में मार्केट का समय 10:30 बजे निर्धारित किया जाए और पीसीआर को दुरुस्त किया जाए और पेट्रोलियम बढ़ाई जाय जिससे कि अपराध पर अंकुश लगाए जाए और सेक्टरों और गांव का सत्यापन किया जाना चाहिए
इस मौके संस्था के उपाध्यक्ष जितेंद्र भाटी ममता तिवारी सतवीर मुखिया सतीश गुलिया जी गुरुसेव सिंह जितेन्द्र सिंह देवराज नागर सेक्टर 37 के अध्यक्ष अनीता सिंह संजय जयसवाल जी अनिल दरोगा जी जीके राणा जी आचार्य विपिन मिश्रा जी चौधरी रविंदर सिंह जी योगेश चौहान जी आशुतोष सिंह प्रेसिडेंट Aoa अमित गॉड निखिल वकील एनसी निगम संजय पांडे जी डॉक्टर संसार विवेक गुप्ता आरके राणा सलिल कपूर आदि लोग उपस्थित थे।
2,457 total views, 2 views today