ग्रेटर नोएडा सीईओ ने कहा, अगले सप्ताह तक जारी करें आवासीय भूखंडों के आवंटन पत्र
1 min read–सीईओ रितु माहेश्वरी ने की आवासीय संपत्ति विभाग की समीक्षा
–बकाया भुगतान न करने वालों के आवंटन रद्द करने के निर्देश
ग्रेटर नोएडा, 6 अप्रैल।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को आवासीय संपत्ति विभाग की समीक्षा की। सीईओ ने निर्देश दिए कि विगत आवासीय भूखंड स्कीम में जिन आवेदकों भूखंड पाने में सफल रहे हैं, उनको अगले सप्ताह तक आवंटन पत्र जरूर भेज दें। उनसे तय समयावधि में आवंटन राशि जमा कराएं। आवासीय संपत्ति विभाग के बकायेदारों की समीक्षा करते हुए सीईओ ने कहा कि टॉप-20 बकाएदारों का आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर बीते दिनों 166 आवासीय भूखंडों की स्कीम निकाली गई थी। ऑक्शन के जरिए इनका आवंटन किया गया है। सर्वाधिक बोली लगाने वालों को ही ये भूखंड मिले हैं। इससे प्राधिकरण को रिजर्व प्राइस से दोगुनी कीमत प्राप्त होगी। सीईओ ने इन सभी सफल आवंटियों को अगले सप्ताह तक आवंटन पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की बकाया धनराशि न देने वाले आवंटियों पर अब तक कार्रवाई न करने पर विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। सीईओ ने टॉप-20 बकाएदारों के आवंटन तत्काल निरस्त करने और उन भूखंडों को स्कीम में शामिल कर नए सिरे से आवंटित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में एसीईओ आनंद वर्धन, जीएम आरके देव, प्रबंधक केएम चौधरी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
5,822 total views, 2 views today