ग्रेटर नोएडा के 45 हजार आवंटियों को पानी के बिल मेल या मैसेज पर भेजे जाएंगे, सिस्टम होगा अपडेट
1 min readपानी के बिल से जुड़े विवादों को शीघ्र हल करें : सीईओ
–सीईओ रितु माहेश्वरी ने की जल विभाग की समीक्षा बैठक
–सभी आवंटियों को ऑनलाइन ही बिल भेजने के दिए निर्देश
–
ग्रेटर नोएडा, 6 अप्रैल।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को जल विभाग की समीक्षा की। सीईओ ने पानी के बिल से जुड़े मसलों को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए। सीईओ ने पानी की सप्लाई से लेकर बिल देने तक की प्रक्रिया तय करने के लिए नीति बनाने के निर्देश दिए। सीईओ ने सभी आवंटियों को ऑनलाइन ही बिल भेजने के निर्देश दिए।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से करीब 45 हजार पानी बिल जारी किए जाते हैं। जिन आवंटियों के ई-मेल आईडी अपडेट हैं उनको ई-मेल कर दिया जाता है, जिनके ई-मेल आईडी अपडेट नहीं हैं, उनको हार्ड कॉपी उनके पते पर भेजा जाता हैै। सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी आवंटियों को ऑनलाइन ही पानी के बिल उपलब्ध कराए जाएं। उनके ई-मेल और मोबाइल नंबर अपडेट कर ई-मेल और मैसेज के जरिए भेजे जाएं। सीईओ ने पानी के बिल से जुडे़ विवादों को खत्म करने के लिए पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए शीघ्र ही एसीईओ स्तर की समिति बनाई जा सकती है। सीईओ की मंशा है कि पानी के बिल को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। पॉलिसी बन जाने से सभी विवाद आसानी से सुलझ जाएंगे। गर्मी में पानी की खपत बढ़ने के मद्देनजर मेनटेनेंस के कार्यों को प्राथमिकता पर कराने और क्लोरिनेशन सिस्टम को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक मेें एसीईओ मेधा रूपम, ओएसडी हिमांशु वर्मा, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम आदि मौजूद रहे।
3,461 total views, 2 views today