ग्रेटर नोएडा में आइआइएमटी कॉलेज के पास की थी बाइक लूट, 4 गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा, 7 अप्रैल।
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने आईआईएमटी कालेज के पास जंगल मे हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए पर्दाफाश किया है। इस घटना में शामिल 4 अभियुक्तो को लूटी गई एक मो0सा0, चोरी गई स्कूटी ,लूटा गया एक आईफोन ,एक पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 7 अप्रैल 2023 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा, आईआईएमटी कालेज के पास जंगल में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये पर्दाफाश किया गया है। घटना में शामिल 4 अभियुक्तो 1. मुस्तकीम पुत्र च़ॉदबाबू निवासी संजेश प्रधान का मकान दरोगा कालोनी थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्नगर 2. शौकीन पुत्र पीरू निवासी भोला कालोनी बॉबी का मकान थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर 3. सुमित यादव पुत्र इन्द्रपाल यादव निवासी छंगा दरवाजा थाना कोतवाली जिला अमरोहा हाल पता सूरज बैंड वाली गली दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर 4. रिंकु पुत्र रणसिंह निवासी ग्राम मिथौली कुरत थाना अरनियां जिला बुलन्दशहर हालपता ग्राम गेझा सै- 93 थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर को एलजी गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से लूट की मो0सा0, चोरी की गई स्कूटी ,लूटा गया एक आईफोन, 2320 रूपये नगद, एक पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
अपराध का विवरण-
अभि0गण द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि हम चारो लोगो ने मिलकर दिनांक 21.03.2023 को आईआईएमटी कालेज के पास झाडियों से स्कूटी चोरी की थी तथा आईआईएमटी कालेज के पास जंगल से दिनांक 04.04.2023 को हम चारों ने एक व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर उसकी मोटरसाइकिल आईफोन आदि छीन लिया था, और हम मौके से फरार हो गए थे। थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से चारो अभियुक्तों के कब्जे से लूट के लूटी गई एक मो0सा0, चोरी की गई स्कूटी ,लूटा गया एक आईफोन ,एक पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. मुस्तकीम पुत्र च़ॉदबाबू निवासी संजेश प्रधान का मकान दरोगा कालोनी थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्नगर
2. शौकीन पुत्र पीरू निवासी भोला कालोनी बॉबी का मकान थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर
3. सुमित यादव पुत्र इन्द्रपाल यादव निवासी छंगा दरवाजा थाना कोतवाली जिला अमरोहा हाल पता सूरज बैंड वाली गली दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर
4. रिंकु पुत्र रणसिंह निवासी ग्राम मिथौली कुरत थाना अरनियां जिला बुलन्दशहर हालपता ग्राम गेझा सै- 93 थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः
1. मु0अ0सं0 71/2023 धारा 394 भादवि नॉलेज पार्क गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0अ0सं0 53/2023 धारा 379 भादवि थाना नॉलेज पार्क गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरणः-
1. एक स्कूटी रजि0नं0 यू0पी0 14 सी एफ 3917 सम्बन्धित मु0अ0सं0 53/2023 धारा 379 भादवि थाना नॉलेज पार्क
2. एक लूटी गई मो0सा0 रजि0नं0 यू0पी0 81 सीक्यू 9013 सम्बन्धित मु0अ0सं0 71/2023 धारा 394 भादवि नॉलेज पार्क
3. एक मोबाइल आई फोन-8 रंग रोज गोल्डन सम्बन्धित मु0अ0सं0 71/2023 धारा 394 भादवि नॉलेज पार्क
4. एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कार0 315 बोर
5. एक पिस्टल 32 बोर
6. 2320 रूपये नगद
6,299 total views, 5 views today