नोएडा खबर

खबर सच के साथ

सीईओ नोएडा ने ढूंढ निकाले औद्योगिक व बिल्डर सोसाइटी के बीच खाली भूखण्ड, वेंडर जोन में दुकानदारों के लिए खास निर्देश

1 min read

नोएडा, 7 अप्रैल।

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा शुक्रवार को जन स्वास्थ्य विभाग एवं सिविल विभाग के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रभाष कुमार विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री अविनाश त्रिपाठी उप महाप्रबन्धक / वरि० परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) श्री एस०पी० सिंह, उप महाप्रबन्धक (सिविल) श्री श्रीपाल भाटी एवं सम्बंधित वरिष्ठ प्रबन्धक उपस्थित रहे। स्थल निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिये गये:-

1. सैक्टर-93ए एवं 93बी के मध्यम मार्ग पर मैसर्स बी०वी०जी० इंडिया के द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा था जिसमें फुटपाथ पर घास उगी मिली, सर्विस रोड पर घास उगी मिली तथा सर्विस मार्ग पर जगह-जगह कूड़े के ढेर एकत्रित पाये गये। उक्त मार्ग पर कोई भी सफाई कर्मचारी कार्यरत नही मिला। उक्त के क्रम में संविदाकार मैसर्स मैसर्स बी०वी०जी० इंडिया पर रू0 5.00 लाख की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिये गये।

2. हौजरी कम्पलेक्स के बाहर मैट्रो के नीचे स्थित 45 मीटर रोड का निरीक्षण किया गया जिसमें फुटपाथ के पीछे काफी मात्रा में जंगल उगा हुआ पाया गया। हौजरी कम्पलेक्स के आंतरिक मार्गों पर भी प्लाट सं० सी-17 के सामने कूड़े के ढेर मिले। सैक्टर के आंतरिक सड़कों पर भी जंगल उगा हुआ पाया गया तथा नालियों में भी कुछ स्थानों पर फ्लोटिंग भरा हुआ था जोकि नियमित रूप से नही निकाला जा रहा था, जिसके क्रम में संविदाकार मैसर्स वरदान्त कन्सट्रक्शन कम्पनी पर रू0 5.00 लाख की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिये गये।

3. हौजरी कम्पलेक्स एवं फेस-2 के अंतर्गत कुछ प्लाट खाली पाये गये जिनके सम्बन्ध में सर्वे कराते हुए सूची औद्योगिक विभाग को उपलब्ध कराने हेतु वर्क सर्किल -7 को निर्देश दिये गये।

4. सैक्टर-76, 77, 78, 79 के निरीक्षण में सोसाईटी के मध्य कई भूखण्ड खाली पाये गये जिनमें ग्रामवासियों द्वारा नर्सरी एवं कार वाश शॉप चलायी जा रही है। उक्त अतिक्रमण को हटाने एवं नौएडा प्राधिकरण द्वारा अर्जित भूमि पर तार फेंसिंग कराने के निर्देश दिये गये ।

5. विभिन्न सैक्टरों में निर्माणाधीन भवनों के आगे खुली निर्माण सामग्री पड़ी पायी गई। खुली निर्माण सामग्री वाले स्थलों पर आवंटियों को ग्रुप के प्रावधानों के अंतर्गत सिविल विभाग द्वारा नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

6. हौजरी कॉम्प्लेक्स में भूखण्ड संख्या सी-17, 18 एवं सी 117 के अन्दर पटरी ड्रेसिंग ठीक नहीं पायी गई, जिसको ठीक कराने के निर्देश दिये गये।

7. हौजरी कॉम्प्लेक्स में डी०एस०सी० रोड के साथ जो ग्रीन बेल्ट है, उसके साथ जो फुटपाथ बना हुआ है, उसके कर्व स्टोन एवं टाईल उखड़ी हुई है, उसकी शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये ।

8.फेस-2 औद्योगिक क्षेत्र में आगर बस्ती मार्ग के सर्विस रोड पर पानी भरा हुआ पाया गया, उसका लेविल आदि चेक करते हुए उसकी निकासी की क्या व्यवस्था हो सकती है, उसकी व्यवस्था कराते हुए निस्तारण कराने तथा नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

9. सैक्टर-76 एवं 78 की तरफ कॉर्नर का जो रिक्त भूखण्ड है, उसमें झुग्गी आदि पड़ी हुई हैं.उसको हटवाया जाये। उक्त भूखण्ड जिससे भी सम्बंधित हो, यदि उक्त भूखण्ड कॉमर्शियल है अथवा ग्रीन बेल्ट है तो उसकी सफाई करवायी जाए। यदि ग्रीन बेल्ट है तो उसका हरित विकास कराया जाए।

10. सैक्टर-80 में सुपरटैक के आसपास काफी अतिक्रमण है तथा रोड पर गड्ढे हैं। इस सम्बंध में अतिक्रमण को हटवाने तथा गड्ढों की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये।

11. सैक्टर-74 एवं सैक्टर-77 के मध्य रोड पर गड्ढ़ों की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिये गये।

12. सैक्टर-117 ग्राम सोरखा के आसपास काफी जमीन रिक्त पड़ी हुई है, इसका परीक्षण किया जाए कि यह किस प्रयोजन की भूमि है। यह भूमि जिससे भी सम्बंधित हो उसका विकास कराने के निर्देश दिये गये ।

13. सैक्टर-108 में ड्रेन के कल्वर्ट की कनेक्टिविटी के सम्बंध में सैक्टरवासियों द्वारा बताया गया कि ड्रेन से पानी की निकासी सुचारु नहीं है, जिसको साफ करवाया जाए अथवा अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। इस सम्बंध में उपस्थित अधिकारियों को समस्या का शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये।

14. सैक्टर-108 में पार्कों के फुटपाथ के साथ जो हैज लगी हुई है, वह काफी खराब हो चुकी है, सैक्टरवासियों द्वारा उसको हटवाकर फूल आदि के पेड़-पौधे लगवाने की मांग की गई। इस सम्बंध में उपस्थित अधिकारियों को समस्या का शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये।

15. नौएडा में क्षेत्र में बड़े पार्क एवं ग्रीन बेल्ट जो अभी विकसित नहीं हुये हैं, उनको विकसित किये जाने हेतु शीघ्र आगणन गठित कराते हुए विकसित कराने के निर्देश दिये गये ।

16. सैक्टर-47 के सी-ब्लॉक पार्क में कहीं-कहीं घास ठीक नहीं पायी तथा पार्क के ग्रिल, दीवार आदि की रंगाई-पुताई भी उचित नहीं पायी गई। इस सम्बंध में पार्क की घास को ठीक कराने तथा उचित प्रकार से रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिये गये।

17. विभिन्न स्थलों पर जहाँ पर कार्य चल रहा है वहाँ बेरीकेटिंग कर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये, ताकि आम जनमानस को असुविधा न हो।

18. नौएडा क्षेत्र में जहाँ-जहाँ भी वेन्डर जोन स्थापित हैं तथा वेन्डर जोन में जो वेन्डर बैठे हैं, उन सभी वेन्डर्स का जोन नम्बर एवं क्रमांक अंकित कर लेमीनेशन कराकर दुकान के बाहर चिपकाने / लगाना सुनिश्चित किये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

 8,461 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.