हजरतपुर वाजिदपुर में मंदिर के पास शमशान बनाने का विरोध, विधायक पंकज सिंह से भी मिले ग्रामीण
1 min readनोएडा, 9 अप्रैल।
हजरतपुर वाजिदपुर सैकटर 63 गाँव के निवासियो ने नोएडा विधायक पंकज सिंह जी से मुलाक़ात की व गांव की आबादी के निकट श्मशान बनने से होने वाली दिककतो से अवगत कराया और इस पर अपना विरोध दर्ज कराया।
भाजपा नेता अजय प्रधान ने बताया कि शमशान के बराबर मे प्राचीन मंदिर हैं जहां से सभी शुभ कामो की शुरूआत होती हे हर दिन गावं के लोग पुजा पाठ करते हे आये दिन भंडारो का आयोजन होता हे जिसमे काफी भीड होती हे ऐसे तमाम मुददे गिनाये जिससे गांव वासियों को दिककत का सामना करना पडेगा। गांव के लोगो ने एक एक कर अपनी समस्याओ से विधायक पंकज सिंह को अवगत कराया विधायक जी ने भी आबादी मे शमशान ना बनने का समर्थन किया ओर आबादी से दूर शमशान बनवाने की बात कही इसके लिये पहुचे सभी लोगो ने विधायक जी को धन्यवाद दिया। इनमे मुख्य रूप से रमेश यादव, सोहनसिहं रतन यादव, कलवा यादव हीरे लाल, महेंद्र यादव, गुड्डन यादव, हंसराज यादव, गजेंद्र यादव, सोहनवीर सिंह, जालम सिंह, अमर सिंह, कालूराम यादव, जगवीर (जग्गी), सुल्ला यादव, प्रहलाद यादव, देविंद्र यादव, वीरेंद्र टींकू मुनेश यादव,सुभाष ( हरीश)
सुरेंद्र चौधरी नरेंद्र यादव लौकेश यादव विकास लम्बरदार लवीश प्रधान अजय आकाश अभिषेक अभय गोपाल आदेश शेरपाल टीटू सैकडो के संख्या मे लोग मौजुद रहे।
8,799 total views, 2 views today