जेवर में एयरपोर्ट बनाने का सबसे पहले प्रस्ताव केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसे और कब दिया था ?
1 min read
विनोद शर्मा
नई दिल्ली/नोएडा, 9 अप्रैल।
आपको यह जानने की जरूर उत्सुकता होगी कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में बनाने के प्रस्ताव की शुरुआत कहां से हुई। यह शुरुआत मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उस समय की थी जब वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और तब उन्होंने पहली बार तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री शरद यादव को एक आधिकारिक पत्र सौंपा था। अभी तक यह बहस का विषय था कि जेवर में एयरपोर्ट बनाने की शुरुआत कब और किसने की। इस पर खुद पर्दा खोला केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जब नोएडा मीडिया क्लब के प्रतिनिधिमंडल के रूप में पत्रकारों ने शनिवार को उनके नई दिल्ली आवास पर उनसे मुलाकात की।
यही नहीं नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे की शुरुआत भी राजनाथ सिंह के कार्यकाल में ही हुई थी। जब नोएडा में डीएनडी का उद्घाटन हुआ तब भी महारानी बाग की तरफ से राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के रूप में और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने डीएनडी पुल का उद्घाटन किया था यह बहुत दिलचस्प दास्तान है जिसे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े इतिहास में जोड़कर हमेशा देखा जाएगा। राजनाथ सिंह जी के साथ मुलाकात के दौरान मैंने नोएडा से जुड़े कई प्रसंगों पर उनके साथ चर्चा की और उन्हें याद दिलाया कि कैसे नोएडा के विकास में उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत की थी।
2,285 total views, 2 views today