ग्रेटर नोएडा : देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था पर नागरिकों ने चिंता जताई
1 min readग्रेटर नोएडा, 11 अप्रैल।
सोसाइटी में चोरी व पुलिस वेरिफिकेशन के लिए देविका गोल्ड होम्ज़ निवासियों ने बिसरख एसएचओ को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी में आए दिन छोटी-छोटी चोरी की घटनाएं और किरायेदारों के पुलिस वेरीफिकेशन को लेकर निवासियों ने बिसरख थानाध्यक्ष को एक पत्र सौंपा। देविका गोल्ड होम्ज सोसायटी के लोगों ने एक स्व हस्ताक्षरित संज्ञान पत्र बिसरख थाना अध्यक्ष अनिल राजपूत को दिया क्योंकि सोसाइटी में आए दिन छुटपुट चोरी की घटनाएं हो रही हैं साथ ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद लचर है ।
लोगों के कई बार मेंटेनेंस टीम के अधिकारियों को बोलने के बावजूद यहां अभी भी समुचित मात्रा में सुरक्षा गार्ड , कैमरा इत्यादि की व्यवस्था नहीं है जिससे छोटे-मोटे अपराधियों का हौसला बुलंद रहता है साथ ही जो यहां किराएदार रह रहे हैं उनमें से सभी का पुलिस वेरीफिकेशन भी ठीक से नहीं हो पा रहा जिस कारण सोसायटी के लोगों में सुरक्षा को लेकर असंतोष व्याप्त है
इसी मुद्दे को लेकर आज देविका वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुकुल मिश्रा, महासचिव आशीष कुलकर्णी एवं एग्जीक्यूटिव सदस्य चंदन तिवारी ने क्षेत्र के नेफोमा के अध्यक्ष श्री अन्नू खान के नेतृत्व में बिसरख थाना अध्यक्ष अनिल राजपूत से मुलाकात कर संज्ञान हेतु एक पत्र सौंपा, थानाध्यक्ष ने इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिया एवं सुरक्षा का भरोसा भी नागरिकों को दिया।
7,473 total views, 2 views today