नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : वेव सीरीज “फर्जी” देखकर बनाई नकली करेंसी, 5 गिरफ्तार, 6.48 लाख की फर्जी करेंसी बरामद, कुवैत से कारोबार

1 min read

नोएडा, 11 अप्रैल।

थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा भारतीय करेंसी के 6,48,000 रूपयों के नकली नोटों के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। जिनका सरगना कुवैत से फर्जी करेंसी का धंधा चला रहा था। इन लोगों ने वेव सीरीज फर्जी देखकर फर्जी करेंसी बनाना शुरू किया था

एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि  11 अप्रैल 2023 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा भारतीय करेंसी के नकली नोटों के साथ 5 अभियुक्त 1.फैज खान उर्फ नवाब पुत्र महमूद अहमद खान निवासी 536/137, बड़ी पकड़िया सीतापुर, रोड खदरा, थाना मदैयगंज, जनपद लखनऊ 2.आयुष गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी 8/44, विध्याधर नगर थाना विध्याधर नगर, जयपुर, राजस्थान 3.शिबू खान पुत्र मौ0 अहमद निवासी 536/2/97, बड़ी पकड़िया, सीतापुर रोड, खदरा, थाना मदैयगंज, जनपद लखनऊ 4.आदित्य गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी 747, भगवान गली कोटला मुबारकपुर, थाना कोटला, दिल्ली व 5. हरिओम अत्री पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम श्यारोल, थाना टप्पल, जनपद अलीगढ़ को मोरना बस स्टैण्ड सेक्टर-35 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से भारतीय करेंसी रूपये 6,48,000/-नकली नोट बरामद हुये है। बरामद हुये नोटों में 2000, 500, 200 रूपये के नकली नोट है।

अपराध करने का तरीका/पूछताछ का विवरणः

1.अभियुक्त हरिओम अत्री पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम श्यारोल, थाना टप्पल, जनपद अलीगढ़ ने बताया कि मेरे पास से जो करेंसी बरामद हुई है वो मैने आयुष गुप्ता, जयपुर जिससे मेरी मुलाकात इंस्टाग्राम पर फेक करेंसी अकाउंट के द्वारा हुई थी। वहाँ मैने आयुष गुप्ता से फेक करेंसी के बारे मे जानकारी की थी जिसने मुझे बताया था कि जितना पैसा तुम दोगें उसका डबल मैं तुम्हे फेक करेंसी दूँगा मैंने लालच मे आकर अपने भाई के खाते से आयुष के खाते में 15,000 रूपये ट्रांसफर किये थे फिर इसने मुझे आज नोएडा आकर रूपये दिये।

2.अभियुक्त आयुष गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी 8/44 विधाधर नगर, थाना विधाधर नगर, जयपुर, राजस्थान पूछने पर बताया कि वेब सीरिज पर शाहिद कपूर की फिल्म फर्जी देखकर फरवरी मे मुझे आइडिया आया तब मैने इंस्टाग्राम पर फेक करेंसी के नाम से अकाउंट खोला था। इसी के माध्यम से मैं फैज खान उर्फ नवाब निवासी लखनऊ से सम्पर्क मे आया जिससे मैं फेक करेंसी लेकर आगे लोगो मे सप्लाई करता था। मैने भी अपने अकाउंट से फैज खान के अकाउंट मे कई बार रूपये ट्रांसफर किये है जिस पर मोबिन व उसका भाई शिबू आकर मुझे नकली करेंसी नोट 500-500 रूपये के देकर जाते थे।

3.अभियुक्त आदित्य गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी 747, भगवान गली कोटला मुबारकपुर, थाना कोटला, दिल्ली ने पूछताछ पर बताया कि मैं दिल्ली में गौरव भल्ला उर्फ महाकाल उर्फ भोले बाबा निवासी राजोरी गार्डन, दिल्ली के साथ काम करता हूँ। फैज खान उर्फ नवाब ने भोले बाबा से आज नकली करेंसी की डिलीवरी मंगवायी थी। जिसे देने के लिये मैं और भोले बाबा आये थे हमारा आपस मे लेन देन चल ही रहा था कि आपने पकड़ लिया जो नकली करेंसी मेरे पास से बरामद हुई वो मुझे भोले बाबा ने ही दी थी। जिसे मैं बाजार मे चला देता हूँ।

4.अभियुक्त शिबू खान पुत्र मौ0 अहमद निवासी 536/2/97 बड़ी पकड़िया सीतापुर रोड़, खदरा, थाना मदैयगंज, जनपद लखनऊ ने पूछताछ मे बताया कि मैं जद्दा सऊदी अरब मे प्राइवेट टैक्सी चलाने का काम करता था लगभग एक महीने पहले भारत आया हूँ। मैं अपने भाई मोबिन के साथ फैज खान उर्फ नवाब के साथ मिलकर बिहार छपरा के सिंघानियाँ नाम के व्यक्ति से नकली करेंसी नोट लेकर आते थे तथा 10 से 15 प्रतिशत लाभ पर आगे डिलीवरी कर देते थे।

5.अभियुक्त फैज खान उर्फ नवाब पुत्र महमूद अहमद खान निवासी 536/137 बड़ी पकड़िया सीतापुर रोड खदरा, थाना मदैयगंज, जनपद लखनऊ ने पूछताछ पर बताया कि मैने फर्जी नामक फिल्म वेब सीरीज देखने के लिये यू ट्यूब पर सर्च की थी तो यू ट्यूब पर फर्जी करेंसी के नाम से वीडियों ओपन हुई और वीडियों के कमेंट बाक्स मे बहुत सारे लोगो के नाम नम्बर मिले जिनमें से एक नम्बर पर मेरी सिंघानियाँ से बात हुई थी । सिंघानियाँ ही मुझे 500-500 रूपये के फर्जी करेंसी नोट देता था जिसको मैं इंस्टाग्राम व अपने व्हाट्सएप वर्चुअल नम्बर से जिसको भी जरूरत होती थी उसको मैं अपने साथी मोबिन व उसके भाई शिबू के माध्यम से डिलीवरी कराता था। यह काम मैं कुवैत मे रहकर ही कर रहा था भारत मे मोबिन मेरा काम देख रहा था। मैं 02 अप्रैल 2023 मे कुवैत से भारत आया हूँ। आज डिलीवरी देने नोएडा आया था।

सभी अभियुक्त वेब सीरीज ‘फर्जी’ फिल्म को देखकर इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी करेंसी के नाम से अकाउंट बनाकर एक दूसरे से सम्पर्क कर व्हाट्सएप के वर्चुअल नम्बर से नकली भारतीय करेंसी को बिहार तथा दिल्ली से मंगाकर नकली करेंसी डिलीवरी करने तथा छोटे कस्बों देहातो, मार्किटों मे चला रहे थे। उक्त गिरोह के मुख्य अभियुक्त फैज खान उर्फ नवाब जो कुवैत देश मे रहकर बिहार राज्य, उ0प्र0 के लखनऊ, नोएडा तथा राजस्थान के जयपुर व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अपना कारोबार चला रहा था। इसके द्वारा लाखों भारतीय नकली करेंसी के नोटो को भारतीय बाजारों मे चलाया गया है। थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा उक्त शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा मे भारतीय नकली करेंसी बरामद की है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.फैज खान उर्फ नवाब पुत्र महमूद अहमद खान निवासी 536/137, बड़ी पकड़िया सीतापुर, रोड खदरा, थाना मदैयगंज, जनपद लखनऊ।
2.आयुष गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी 8/44, विध्याधर नगर थाना विध्याधर नगर, जयपुर, राजस्थान।
3.शिबू खान पुत्र मौ0 अहमद निवासी 536/2/97, बड़ी पकड़िया, सीतापुर रोड, खदरा, थाना मदैयगंज, जनपद लखनऊ।
4.आदित्य गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी 747, भगवान गली कोटला मुबारकपुर, थाना कोटला, दिल्ली।
5. हरिओम अत्री पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम श्यारोल, थाना टप्पल, जनपद अलीगढ़।

 8,327 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.