डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने 400 महिलाओं को दिया सुरक्षा का भरोसा, कहा कि छेड़छाड़, भेदभाव या यौन उत्पीड़न चुपचाप ना सहें
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 11 अप्रैल।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती प्रीति यादव ने थाना फेस-2 क्षेत्रान्तर्गत रिचा ग्लोबल एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में मिशन शक्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर कम्पनी में काम करने वाली महिलाओं को आत्मसुरक्षा के संबंध में जागरूक किया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती प्रीति यादव द्वारा थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत डी 53/54 रिचा ग्लोबल एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के अंतर्गत कम्पनी में कार्यरत महिलाओं को स्वयं की व अन्य महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के संबन्ध में जागरूक किया गया। डीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 400 महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हे सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए निर्भीक होकर आत्मसम्मान के साथ कार्यस्थल पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
डीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा महिलाओं को किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, भेदभाव या यौन उत्पीडन को चुपचाप ना सहने और किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन-1090 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 से तुरंत सहायता लेने हेतु जागरूक किया। पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है इसलिए ऐसी कोई भी घटना जिससे आपके सम्मान को ठेस पंहुचे और आपके अधिकारों का हनन हो, तो आप तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनी हुई है तथा महिला सुरक्षा इकाई कार्यरत है जिसपर हर समय महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहती है और महिला पुलिसकर्मी द्वारा सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए व गोपनीयता बनाए रखते हुए हरसंभव मदद प्रदान की जाती है। पुलिस द्वारा महिला संबंधी सभी मामलों में त्वरित कानूनी कार्यवाही की जाती है। उनके द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं का हौसला बढ़ाया गया और उन्हे आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया गया और उनकी प्रशंसा की गई।
इस कार्यक्रम में डीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती प्रीति यादव, एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर वर्णिका सिंह एवं रिचा ग्लोबल कम्पनी के मैनेजर अभिषेक व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
9,629 total views, 2 views today