गौतमबुद्ध नगर: अम्बेडकर जयंती की शोभायात्रा में उपद्रवियों ने की शरारत, 5 लोग पुलिस की हिरासत में
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 15 अप्रैल।
थाना जारचा पुलिस द्वारा डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती में निकाली जा रही झांकी यात्रा पर असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं और 2 नाबालिग युवको को पुलिस अभिरक्षा में ले कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार 14/04/2023 को थाना जारचा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सीदीपुर में डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में झांकी यात्रा निकाली जा रही थी, उसी दौरान कुछ आसामजिक तत्वों द्वारा झांकी यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बाधित किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर 03 अभियुक्तों 1.मोनू पुत्र सत्यपाल 2.रवि पुत्र रामू 3.पुनीत पुत्र ओमबीर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया व 02 नाबालिग युवको को अभिरक्षा में लिया गया, कुल 5 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई।
4,779 total views, 4 views today