नोएडा स्टेडियम में शुरू हुई 4 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट
1 min readनौएडा,14 अप्रैल।
नौएडा के 48वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार प्रातः 7.30 बजे श्री ए0के0 सिंह, सचिव, नौएडा खेल परिषद द्वारा टॉस कर के किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच उत्तर प्रदेश पॉवर कॉपोरेशन लि० (UPPCL) एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन ( CAA) के बीच हुआ, जिसमें (UPPCL) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया गया। चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन ( CAA) की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 141 रन का लक्ष रखा जिसका पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉपोरेशन लि0 (UPPCL) की टीम 19.4 ओवर में केवल 133 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इस मैच में चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन ( CAA) की टीम के खिलाडी पवन चौहान को मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच अपराहन 2 बजे से नौएडा प्राधिकरण एवं डॉक्टर्स की टीम के बीच आरम्भ हुआ, जिसमें नौएडा प्राधिकरण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। नौएडा प्राधिकरण की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट खो कर 153 रन का लक्ष रखा जिसका पीछा करते हुए डॉक्टर्स की टीम 15.3 ओवर में केवल 109 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इस मैच में नौएडा प्राधिकरण की टीम के खिलाडी नारी लोहिया को मैन ऑफ दी मैच दिया गया। इस अवसर पर एन०ई०ए० के पूर्व अध्यक्ष चौ० राजकुमार चौधरी, निशांत कुमार सिंह, मोहित शर्मा, राजेश कुमार एवं दोनों टीम में खिलाडी मौजूद रहे।
8,708 total views, 2 views today