गौतमबुद्धनगर जिले में कांग्रेस के दो नेताओं पर कार्रवाई, 6 वर्ष के लिए निष्कासित, जिले के प्रभारी सुनील बिश्नोई भी हटाये गए
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 13 अगस्त।
गौतमबुद्धनगर जिले की दो सप्ताह पहले एक बैठक में हुए हंगामे के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अनुशासनहीनता बरतने पर दो नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके अलावा प्रदेश सचिव और गौतमबुद्धनगर जिले के प्रभारी सुनील बिश्नोई को भी पद मुक्त कर दिया गया है। कांग्रेस की पूर्व जिला उपाध्यक्ष पारुल चौधरी और बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष रवि भाटी पर निष्कासन की कार्रवाई की गई है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने यह कार्रवाई कर साफ संकेत दिया है कि कांग्रेस में पार्टी अनुशासन सर्वोपरि है।
4,248 total views, 4 views today