गुड़ न्यूज़: डीएलएफ मॉल में खो गया था ढाई लाख का ब्रेसलेट, नोएडा पुलिस ने ढूंढ कर परिवार को सौंपा
1 min read
नोएडा, 1 मई।
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 29 अप्रैल को सेक्टर 120 निवासी प्रतीक की पत्नी के गुम हुये गोल्ड व डायमंड के ब्रेसलेट(कीमत करीब रूपये 2.5 लाख)को 1 मई सोमवार को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
नोएडा मीडिया सेल के अनुसार 29 अप्रैल 2023 को थाना सेक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत शिकायतकर्ता निवासी प्रतीक लॉरियल सेक्टर 120 नोएडा गौतमबुद्धनगर ने पुलिस चौकी डीएलएफ पर उपस्थित आकर सूचना दी कि वह अपने परिवार के साथ डीएलएफ मॉल आया था। मॉल में उसकी पत्नी के हाथ से गोल्ड और डायमंड का ब्रेसलेट जिसकी कीमत करीब ₹ 2.5 लाख है निकल कर गिर गया है। काफी तलाशने के बाद भी नहीं मिला है। उक्त सूचना पर मय चौकी की टीम और डीएलएफ मॉल के कर्मचारियों से सामंजस्य स्थापित कर कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज आदि चेक किए तथा खोये हुए ब्रेसलेट को तलाश कर आज दिनांक 01.05.2023 को सुपुर्द किया गया है ।
पुलिस द्वारा तत्परता से किये गये कार्य की स्थानीय लोगों एवं शिकायतकर्ता व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रशंसा की गयी।
एसीपी रजनीश वर्मा द्वारा भी डीएलएफ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र व उनकी टीम का तत्परता के लिए उत्साहवर्धन किया गया।
8,762 total views, 2 views today