नोएडा: नई पहल और आरडब्ल्यूए-26 ने सजाया ठहाकों का उत्सव “उल्लास-2023”
1 min readनोएडा, 1 मई।
नोएडा में सांस्कृतिक चेतना को समर्पित संस्था नई पहल एवं सेक्टर 26 रेज़िडेंट वेलफ़ेयर एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन “ उल्लास-2023” तालियों और ठहाकों के साथ सम्पन्न हुआ। इस शानदार कार्यक्रम में युवा हास्य कवि विनोद पाण्डेय की घनाक्षरी संग्रह “ चश्मा लगा के “ का लोकार्पण भी सम्पन्न हुआ।
30 अप्रैल ,रविवार को सेक्टर 26 स्थित गंगोत्री सभागार में देश के नामचीन कवियों ने अपनी हास्य कविताओं से उत्सव को महोत्सव में बदल दिया।0नई पहल के संयोजक युवा हास्य कवि विनोद पाण्डेय के संचालन एवं पद्मश्री डॉ सुनील जोगी की अध्यक्षता में सम्पन्न इस कवि सम्मेलन में राजेश चेतन ,दीपक गुप्ता,विकास बौखल एवं कुशल कुशवाह ने अपनी कविताओं से चार चाँद लगा दिए l मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा एडिशनल डीसीपी श्री शक्ति मोहन अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अविनाश त्रिपाठी जी की उपस्थिति रही l
कार्यक्रम की शुरुआत सेक्टर 26 RW&CS के अध्यक्ष गोविंद शर्मा के उद्बोधन से हुआ और अंत नई पहल संस्थापक सदस्य एस सी मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन से सम्पन्न हुआ l शुरुआती संचालन नई पहल के संस्थापक सदस्य विनोद शर्मा जी ने किया l कवि विनोद पाण्डेय के सरस्वती वंदना से शुरू हुआ कवि सम्मेलन पद्मश्री डॉ सुनील जोगी के “ राम” कविता पर सम्पन्न हुआ जब सारे श्रोता खड़े होकर तालियाँ बजाने लगे।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नोएडा के एडिशनल डीसीपी श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने कवि सम्मेलन का खूब आनंद लिया l उन्होंने कार्यक्रम के विषय में बोलते हुए कहा कि
“ हँसी एक वरदान है जो सिर्फ़ मनुष्य को मिली है ,इसलिए हमें हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए “
विशिष्ट अतिथि अविनाश त्रिपाठी ने उल्लास -2023 की खूब तारीफ़ की और आगे भी ऐसे आयोजन हो ऐसा का विचार प्रकट किया ताकि नोएडावासियों का स्वस्थ मनोरंजन हो l
कवि सम्मेलन में सेक्टर 26 से ओपी बंसल ,नरेश जैन,सुनील माद्रा, सुशील खण्डेलवाल,संदीप गुप्ता ,एससी मित्तल,ओपी गर्ग,जेपी ढौढीयाल आयोजन समिति में शामिल रहे और उपस्थिति लोगों में शहर के हिंदीप्रेमी,समाजसेवी एवं उद्योगपतियों का नाम शामिल था जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोक शर्मा ,महेश सक्सेना,डॉ पीयूष द्विवेदी ,हरीश वर्मा ,डॉ नरेश शर्मा , अशोक श्रीवास्तव,पवन यादव,योगेन्द्र सिंह ,हरीश मिश्रा ,हरीश त्रिपाठी,श्वेता भारती,मुकुल बाजपेयी,प्रेम सागर शर्मा ,अरुण शर्मा , अरुण जोशी, गुलशन शर्मा , रवि दीपशिखा, राजबाला, प्रियंका, अम्बरीश त्रिपाठी,विक्रम शर्मा ,राजेंद्र उप्रेती , गौरव मीत,कुलदीप बरतरिया,अशोक पांडेय जैसे उल्लेखनीय नाम है।
28,909 total views, 2 views today