नोएडा : लॉजिक्स मॉल में माचिस को लेकर मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, तीन सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 8 मई।
थाना क्षेत्र 24 क्षेत्र के लॉजिक मॉल में चेकिंग के दौरान सिक्योरिटी गार्ड द्वारा एक व्यक्ति की बहस के बाद मारपीट करने का मामला वीडियो के रूप में वायरल हो रहा है इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्यवाही करते हुए तीन सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत लाजिक्स मॉल के गेट पर तैनात गार्ड व आगंतुक व्यक्ति के बीच गार्ड द्वारा की जाने वाली चेकिंग के दौरान हुई बहस व मारपीट के प्रकरण में पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा को चेक करने पर पाया गया कि लाजिक्स मॉल में मेन गेट से एंट्री करते समय जब एक व्यक्ति को गेट पर तैनात गार्ड द्वारा चेक किया गया तो उसके पास जेब से माचिस निकली, जिसको गार्ड द्वारा मॉल के अंदर ले जाने से मना करने पर उपरोक्त व्यक्ति की गार्ड से बहस हो गई और वह व्यक्ति अंदर चला गया। वापस बाहर आते समय पुनः गेट के गार्ड से बहस करते हुए रजिस्टर उठा कर फेंक दिया और बाहर चला गया, जिसके पीछे गेट के गार्ड द्वारा जाकर हाथापाई करने लगे। मारपीट देखकर अन्य गार्ड भी मौके पर आ गए और अज्ञात व्यक्ति को छुड़ाया गया।
उक्त घटना का संज्ञान लेकर थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले 03 गार्डाे 1.अजीत कुमार पांडे पुत्र राम जन्म पांडे उम्र 36 वर्ष 2.प्रियांशु पुत्र जसवंत सिंह उम्र 22 वर्ष व 3.मनोज कुमार पुत्र मोहनलाल उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
6,051 total views, 4 views today