ग्रेटर नोएडा : लूट और चोरी की दर्जनों घटनाओं में संलिप्त दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा, 10 मई।
थाना सूरजपुर पुलिस ने दो शातिर लुटेरें गिरफ्तार किये हैं। उनके कब्जे से लूट व चोरी के कई मोबाइल फोन, लूटी गयी मोटरसाइकिल, लूट गये नगद रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किये गए हैं।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना सूरजपुर पुलिस ने दो लुटेरे विकास मण्डल उर्फ गैंडा व अवनीश गुप्ता को गुलिस्तानपुर मोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट व चोरी के कई मोबाइल फोन, लूटी गयी मोटरसाइकिल, लूट गये नगद रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किये गये है।
विवरणः
दोनों अभियुक्त विकास मण्डल उर्फ गैंडा व अवनीश गुप्ता शातिर किस्म के लुटेरें है, जो ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में मोटरसाइकिल से घूमकर मोबाइल, पर्स, मोटरसाइकिल आदि लूट की घटना कारित करते है। जांच से इनके विरूद्ध कई अभियोग पंजीकृत हुए पाये गये है। दिनांक 08.05.2023 की शाम को सत्तू कम्पनी से एल0जी0 चौक की तरफ जंगल से होकर जाने वाले रास्ते पर दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को तमंचे दिखाकर मोबाइल व उनकी मोटरसाइकिल लूट लिया था जिसके सम्बंध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 248/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत है, उक्त घटना के अनावरण हेतु डीसीपी सेन्ट्रल जोन द्वारा 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया, पुलिस टीम के द्वारा लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तथा लूट करने वाले अपराधियों का डोजियर चेक किया गया। बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से प्रभावी चेकिंग के दौरान आज अभियुक्त विकास मण्डल उर्फ गैंडा व अवनीश गुप्ता को मोटरसाइकिल व चोरी/लूट के काफी मोबाइल फोन, लूटी गयी नगदी, लूट गयी मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की बरामद मोटरसाइकिल स्प्लैण्डर प्लस रंग काला रजि0नं0-यूपी 87 डी 6475 दोनो अभियुक्तों ने मिलकर करीब 8-9 माह पहले ग्रेटर नोएडा से ही किसी भीड़भाड़ वाली मार्केट से चोरी की थी, दोनो अभियुक्तों ने करीब 6 माह पहले थाना इकोटेक-3 क्षेत्र स्थित मिलेनियम स्कूल ग्रेटर नोएडा के पास से एक व्यक्ति से रेडमी कम्पनी का मोबाइल लूट लिया था जिसे 3,000 रुपये में बेचकर प्राप्त रुपयो को आपस में बांट लिया था जिसके सम्बंध में थाना इकोटेक-3 पर मु0अ0सं0 461/2022 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत है। दोनों ने मिलकर करीब 6-7 माह पहले दिवाली वाले दिन ए0वी0जे0 हाइट्स, ग्रेटर नोएडा के पास से रास्ते पर खडी एक महिला का पर्स, बरामद मोटरसाइकिल का प्रयोग करते हुए लूट लिया था पर्स में करीब 12,000/-रुपये व एक सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन था, फोन को बेचकर प्राप्त रुपयों को भी अभियुक्तों द्वारा आपस में बांट लिया गया था जिसके सम्बंध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 634/2022 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। इसके अतिरिक्त दोनो अभियुक्तों ने बरामद 07 मोबाइल फोन अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग स्थानों से लूटे अथवा चोरी किये गये थे जिसके सम्बंध में जानकारी की जा रही है। इसके अतरिक्त भी दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो में लूट, चोरी, नकबजनी व अवैध गांजा तस्करी आदि के सम्बंध में अभियोग दर्ज है तथा अभियुक्त विकास मण्डल उर्फ गैंडा उपरोक्त के विरुद्ध थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा पर गैगंस्टर में अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.विकास मण्डल उर्फ गैंडा पुत्र किशोर सिंह उर्फ गोरेलाल निवासी-ग्राम पिटवा, थाना जगदीशपुर, जिला भागलपुर, बिहार वर्तमान पता-बैंक वाली गली, ग्राम हल्द्वानी, थाना इकोटेक-तृतीय, जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 35 वर्ष।
2.अवनीश गुप्ता पुत्र ओमकार गुप्ता निवासी-ग्राम वैरा, थाना बिसलपुर, जनपद पीलीभीत वर्तमान पता-अजीत नागर का किराये का मकान, ग्राम गारकपुर, तुस्याना थाना इकोटेक-3, जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 40 वर्ष।
5,117 total views, 2 views today