ग्रेटर नोएडा : गैलेक्सी गोलचक्कर के पास गाड़ी से विप्रो के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव मिला
1 min readग्रेटर नोएडा, 12 मई।
ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी गोलचक्कर सेक्टर म्यू वन के पास एक शेवरलेट गाड़ी से विप्रो के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव मिला है। पुलिस को उक्त इंजीनियर के हाथ की नस कटी हुई और पास में ब्लेड भी मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार यानी 12 मई 2023 को गाड़ी संख्या यूपी 16 एएफ 7889 सेवरॉलेट बीट गाड़ी में गैलेक्सी गोल चक्कर म्यू 1 में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस के अनुसार गाड़ी में शव मृतक तीजेंद्र देवरा उम्र 35 वर्ष पुत्र बलबीर देवरा निवासी फ्लैट संख्या ए 207 स्टेलर एमआई सिटी होम्स ओमिक्रॉन 3 थाना सूरजपुर का है। मृतक विप्रो कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। मृतक के हाथ की नस कटी हुई है तथा ब्लेड भी हाथ पर लगा हुआ है। परिजन मौजूद है। परिजन तथा अन्य लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से अवसाद में चल रहा था। थाना दादरी पुलिस द्वारा घटना स्थल को येलो टेप से सुरक्षित किया गया। फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
5,471 total views, 2 views today