गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ध्वजारोहण किया, पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
1 min read
-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह द्वारा पुलिस लाइन तथा सेक्टर 108 स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया, उपस्थित पुलिस कर्मियों को देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने की शपथ दिलाई गयी।
-15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ के रूप में मनाते हुये रिजर्व पुलिस लाईन्स पुलिस गौतमबुद्धनगर के क्वार्टर गार्द पर पुलिस आयुक्त ने सराहनीय/साहसिक कार्य करने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र/ प्रशंसा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
नोएडा, 15 अगस्त।
राष्ट्रीय पर्व का 75 वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा बहुत ही उल्लास, परंपरागत एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के द्वारा पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय सेक्टर 108 नोएडा एवं पुलिस लाइन में झंडारोहण करने के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी और सभी के जीवन की खुशहाली की कामना की गई। पुलिस कमिश्नर ने इस अवसर पर देश के अमर शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान एवं उनके सपनों को साकार करने में सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को निरंतर स्तर पर संकल्पित होकर अपने कार्य को करते हुए देश की सुरक्षा एवं अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने में अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा ताकि हमारे देश की सुरक्षा एवं अखंडता निरंतर स्तर पर मजबूत बनी रहे। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से जिनके द्वारा अपनी सेवा के दौरान अपने कर्तव्य पालन में अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है उसमें प्लेटिनम, गोल्ड एवं सिल्वर प्रशंसा चिन्ह प्रदान करते हुये 1 . श्री लव कुमार अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था को प्लेटिनम अवार्ड, 2. श्रीमती वृंदा शुक्ला पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा सिल्वर पदक 3. श्री पी पी सिंह सहायक पुलिस आयुक्त गोल्ड मेडल 4 . कुं० अनीता चौहान निरीक्षक सिल्वर पदक 5 . उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिल्वर पदक, सेवा अभिलेख के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह 1.उपनिरीक्षक (नागरिक) श्री देवेंद्र सिंह 2. मुख्य आरक्षी (चालक) श्री महिपाल सिंह 3. है०का० एपी श्री रणवीर सिंह तथा शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान से अलंकृत करते हुये 1. श्री शावेज खान नि0ना0पु0 2. श्री विवेक त्रिवेदी निरीक्षक को सम्मानित कर सभी को शुभकामनायें देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
1,552 total views, 2 views today