नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूल कॉलेजों में बेचता था नशा, एक लाख रुपये कीमत का 9 किलो गांजा बरामद
1 min readनोएडा, 15 मई।
नारकोटिक्स टीम तथा थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये एक गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 9 किलोग्राम गांजा कीमत 01 लाख रूपये बरामद किया गया है। यह गांजा स्कूल कॉलेज के छात्रों में सप्लाई किया जाता था।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार सोमवार 15.05.2023 को बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर तथा थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये, गांजा तस्कर अभियुक्त अजय कुमार साह पुत्र गंगा साह निवासी ग्राम अहीरो थाना छोरैया जिला बांका बिहार उम्र 24 वर्ष को बुद्ध मूर्ति तिराहे से सेक्टर 144 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 09 किलोग्राम गांजा अनुमानित कीमत 01 लाख रूपये बरामद। अभियुक्त स्कूल/कालेज में पढने वाले छात्रो को गांजा सप्लाई करता था।
2,991 total views, 2 views today