नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में “बदमाश कंपनी” के 7 मेम्बर गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से दिलाते थे बैंक लोन

1 min read

नोएडा, 15 मई।

नोएडा पुलिस ने एक ऐसी गिरोह का पर्दाफाश किया है जो सिविल रिकॉर्ड खराब होने के बाद ऐसे लोगों के फर्जी आधार कार्ड और फर्जी पेन कार्ड तैयार कर फर्जी पते पर लोन दिलाने का धंधा करता था। इसके बदले में इन्हें मोटी रकम मिलती थी इस गैंग के 7 सदस्यों को नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर 63 पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बना कर जिन लोगो का सिविल रिकार्ड खराब होने के बाद बैंक लोन नही देता था उनका बैंको से करोड़ो रूपये का धोखाधड़ी कर लोन दिलाने वाले कुल 7 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं उनके कब्जे से 1 लेपटॉप, 1 प्रिंटर, 1 लेमिनेशन मशीन,फिंगर प्रिंटर, वेब कैमरा, 2 मो0सा0 व भारी मात्रा में आधार कार्ड बरामद किये गए हैं।

थाना सेक्टर 63 पुलिस को विगत कई दिनों से यह जानकारी मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड, कूटराचित पैन कार्ड व कूटरचित अभिलेख तैयार कर बैंको को गुमराह कर लोन दिलाने का कार्य कर रहे है। इसी सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से उक्त प्रकरण में महत्त्वपूर्ण सूचना संकलित करते हुए 14.05.2023 को थानाा सेक्टर 63 पुलिस द्वारा 7 अभियुक्तों क्रमशः 1. दीपक कुमार पुत्र सतीश कुमार 2. विशाल पुत्र चमन सिहं 3. अतुल गुप्ता पुत्र सुधीर कुमार गुप्ता 4. मनीश कुमार पुत्र बिशन लाल 5. शिवेन्द्र सिंह उर्फ गौतम पुत्र राम बहादुर 6. मोहित कुमार पुत्र दिलीप कुमार 7. मोहम्मद चाँद उर्फ नवाब राशीद पुत्र मोहम्मद मुकिम को घटना स्थल ट्रू वेल्यू से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से लेपटॉप , प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन,फिंगर प्रिंटर, वेब कैमरा, 02 मो0सा0 व भारी मात्रा में आधार कार्ड आदि बरामद किया गया।

फर्जी आधार कार्ड से लेकर फर्जी पते पर लोन तक दिलाने वाला गैंग
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि हम एक ही व्यक्ति के कई आधार कार्ड व पैन कार्ड फर्जी तरीके से बनाने का काम करते है, जिन लोगो को लोन की आवश्यकता होती है यदि उनका किसी कारण से बैंको में सिविल खराब होता है तो हम उनके नाम पता में फर्जी तरीके से बदलाव कर नियम विरूद्ध तरीके से आधार कार्ड तैयार कर देते है जिससे वह नए लोन का आवेदन करके फर्जी तरीके से कार, मोटरसाईकिल अथवा मोबाईल का लोन फर्जी नाम पते पर दिला देते है। इस गलत कार्य के बदले में हम संबन्धित व्यक्तियों से मोटी रकम वसूल कर आपस मे बाँट लेते है। सभी बरामद अभिलेखों के बारे में बताया कि यह हमारे द्वारा ही फर्जी तरीके से बनाए गए हैं।

अभियुक्तों का विवरणः

1- दीपक कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी मकान नं0 1 ग्राम चौड़ा सादतपुर सेक्टर 22 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2- विशाल पुत्र चमन सिहं निवासी गांव चिसौन थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता राधा कुन्ज कालोनी नन्द ग्राम थाना नन्दग्राम जिला गाजियाबाद
3-अतुल गुप्ता पुत्र सुधीर कुमार गुप्ता निवासी आरसी 838 राजीव नगर खोड़ा कालोनी थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष
4-मनीश कुमार पुत्र बिशन लाल निवासी आदमपुर मोचनी थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर उम्र 28 वर्ष
5-शिवेन्द्र सिंह उर्फ गौतम पुत्र राम बहादुर नि0 गांव भिकी पुर थाना अजीतमल जिला औरैया हाल पता सी 247 सैक्टर 22 थाना सैक्टर 24 गौतमबुद्धनगर
6- मोहित कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी गावं नवादा पटवा सराय थाना नवादा कोतवाली जिला पटना बिहार हाल पता मडावली मैन रोड़ मकान नं0 245 थाना मडावली दिल्ली उम्र 19 वर्ष
7- मोहम्मद चाँद उर्फ नवाब राशीद पुत्र मोहम्मद मुकिम निवासी ग्राम कामत बस्ती थाना जोकीहाट जिला आररिया बिहार हाल पता म0न0 112 सेक्टर 9 थाना फेस 1 गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष

 2,640 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.