आरटीआई : मन की बात के 100 वे एपिसोड से प्रसार भारती ने कमाए 33 करोड़ 52 लाख रुपये
1 min read
-समाजसेवी रंजन तोमर को आरटीआई से मिला जवाब
नोएडा, 19 मई।
शहर के समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्री रंजन तोमर द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के नाम चलाये जा रहे मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर एक आरटीआई लगाई गई , जिसमें पूछा गया के इन सभी से प्रसार भारती को कितनी कमाई हुई , इसके अलावा यह भी पूछा के इस दौरान कितना खर्चा हुआ , जहाँ तक खर्च की बात है तो प्रसार भारती ने इस बाबत जानकारी न होने की बात कही और कहा की वह इस सवाल को आल इंडिया रेडियो को भेज रहा है जहाँ से इस बाबत जानकारी अपेक्षित है , जहाँ तक बात कमाई की है तो मिली जानकारी के अनुसार इन 100 एपिसोड से प्रसार भारती को कुल 33 करोड़ और 52 लाख रुपए का लाभ हुआ है।
2014 -15 में शुरू हुए मन की बात कार्यक्रम की कमाई 1 करोड़ सौलह लाख रुपए रही , जबकि 2015 -16 में यह 2 करोड़ 81 लाख हो गई , 2016 -17 में यह बढ़कर 5 करोड़ बारह लाख रुपए हो गई , जबकि 2017 -18 में यह सबसे ज़्यादा दस करोड़ अठावन लाख तक पहुंची , 2018 -19 में यह 7 करोड़ 47 लाख रुपए रही , 2019 -20 में 2 करोड़ छप्पन लाख , 2020 -21 में कमाई 1 करोड़ दो लाख तक पहुंची , जबकि 2021 -22 में 1 करोड़ चौहत्तर लाख , 2022 -23 में 1 करोड़ रुपए और अबतक इस वर्ष 6 लाख रुपए कमाई हुई है।
गौरतलब है की प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न पहलुओं पर बातें जनता तक पहुंचाते हैं , जिसमें आम जनता की समस्याओं , समाधानों , बच्चों से परीक्षा पर चर्चा, समाजसेवियों की प्रेरणादायक कहानियां , योजनाओं पर बात आदि।
12,043 total views, 2 views today