काव्य कनेक्ट ने नई प्रतिभाओं को दिया मंच
1 min readनोएडा, 27 मई।
शनिवार को नोएडा सेक्टर 12 के नोएडा आडीटोरियम में नई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए काव्य कनेक्ट की ओर से ओपन माइक का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली, नोएडा और आस पास के शहरों से तमाम कलाकारों ने हिस्सा लिया। जिनमें स्टैंड अप कामेडियन, स्टोरी टेलर कवि, शायर, गायक एवं सूफी गायक शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शेफाली शाह ने सरस्वती वंदना गाकर की उसके बाद कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सूफी कलाकार आजम रहे। मंच का संचालन प्रयागराज के युवा शायर कुमार विकास ने किया।
पांच उभरती प्रतिभाओं प्रिया, आजम, पीयूष, आदित्य एवं उदय का सम्मान किया गया एवं समस्त प्रतिभागियों को काव्य कनेक्ट की तरफ से प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार दिया गया
काव्य कनेक्ट की टीम ने बताया की उनका उद्देश्य अलग अलग शहरों में नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, इसकी शुरुआत नोएडा से कर दी गई है।
18,161 total views, 4 views today