नोएडा : सोचिये, ये कहाँ आ गए हम, एक दर्दनाक स्टोरी
1 min readनोएडा, 7 जून।
यह ऐसी कहानी है जिसे सुनकर आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे। ये नोएडा के सीनियर सिटीजन हैं। इनका नाम टी सी अग्रवाल है, इनके दो बच्चे युरोप में रहते हैं तथा यह अपनी पुत्री के साथ केनसिंगटन पार्क-1 (जे पी विशटाउन, सैक्टर-133) में रहते थे। इन्हें घर से निकालकर ताला बंद कर दिया गया तो यह गार्ड रुम में गए, वहां इनकी तबीयत खराब होने पर अध्यक्ष श्री पी के शर्मा जी एवं आर डब्ल्यू ए ने इन्हे जिम्स में भर्ती करा दिया, अब अध्यक्ष जी द्वारा बार बार बात करने पर भी वह इन्हें लेना तो दूर देखने को भी तैयार नहीं है। यह तो गुरुवार से अपनाघर दिल्ली या पिलखुवा (पुरुष आश्रम) के सम्मानित प्रभुजी हो ही जाएंगे, पर सोचिए समाज कहां जा रहा है।
नोएडा शहर की एक दिल दहलाने वाली खबर
9,490 total views, 2 views today