नोएडा: टीआरएस स्कूल कैंपस की खेल अकादमी की शनाया त्यागी ने टेबल टेनिस में जीता स्वर्ण पदक
1 min read
नोएडा, 7 जून।
सेक्टर 100 में टीआरएस स्कूल कैम्पस स्थित अलाइट टेबल टेनिस एक्सलेन्स सेंटर की खिलाड़ी शनाया त्यागी ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित किया है।
यह जानकारी स्कूल के चेयर पर्सन ऋषिपाल अवाना ने दी। उन्होंने बताया कि 4 जून से 9 जून तक तेलंगाना में होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शनाया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर देश में नम्बर 1 रैंक अर्जित कर ली है ।
शनाया के कोच आदित्य अवस्थी और सृष्टि अवस्थी इस समय तेलंगाना में ही हैं और उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों से शनाया अलाइट सेंटर में कड़ी मेहनत कर रही हैं। इससे पहले भी हमने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं और अब राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्ण सभी को मोटिवेट करेगा।
इस अवसर पर टीआरएस स्कूल के चेयर पर्सन ऋषिपाल अवाना जी ने खिलाड़ी तथा कोचेज़ को बधाई दी तथा अधिक से अधिक खिलाड़ी इस तरह परिणाम लाएँ उसके लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
8,660 total views, 2 views today