फेस मास्क बनाकर देने के नाम पर 3 करोड 3 लाख 19 हजार 200 रूपये की धोखाधड़ी करने वाला एक वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 29 जून। थाना फेस-3 पुलिस द्वारा मु0अ0स0 47/2021 धारा 420/406/467/468/471 के अंतर्गत वांछित अभियुक्त गुरदीप सिंह जयसवाल पुत्र जोगा सिंह जयसवाल निवासी के-168 साउथ सिटी 1 थाना सैक्टर 40 गुड़गांव , हरियाणा मूल पता 1128 मधुवन कालौनी इनकम टैक्स वाली गली मेरठ रोड़ हापुड़ थाना हापुड जिला हापुड को थाना सेक्टर 40 गुड़गाँव हरियाणा से अभियुक्त के निवास से गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा
10 जनवरी को श्री अमन मेहरा से अभियुक्तों 1. गुरदीप सिंह जसवाल पुत्र श्री जोगा सिंह तथा साथी 2. ए0के0 कुमार उर्फ डा. कुमार उर्फ मिस्टर कुमार 3. कीर्ति अखिलेश मिश्रा प्रोपाराइटर आफ सिलिकान यूनियन 4.असीम महेश्वरी 5. मिस्टर एस0के0 मिश्रा 6. अन्य अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी से फेस मास्क बनाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करते हुए एडवान्स के रूप में वादी से 3,03,19,200 रूपये कई बार में ले लेना वादी को न तो फेस मास्क बनाकर देना और न ही मांगने पर पैसे वापस करना।
अभियुक्त का विवरण-
गुरदीप सिंह जयसवाल पुत्र जोगा सिंह जयसवाल निवासी के-168 साउथ सिटी 1 थाना सैक्टर 40 गुड़गांव , हरियाणा मूलपता 1128 मधुवन कालौनी इनकम टैक्स वाली गली मेरठ रोड़ हापुड़ थाना हापुड जिला हापुड
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0स0 47/2021 धारा 420/406/467/468/471 थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
2,259 total views, 2 views today