नोएडा: हाईड पार्क सोसाइटी में 8 वी मंजिल से 5 वर्ष का बालक गिरा, मौत
1 min readनोएडा, 16 जून।
थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित हाईड पार्क सोसाइटी में 5 वर्ष का एक बच्चा 8वी मंजिल से नीचे गिर गया। यह घटना सुबह 5 बजकर 45 मिनट के करीब उस समय हुई जब घर के सब लोग सो रहे थे।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 1 बच्चा उम्र करीब 5 वर्ष निवासी हाइड पार्क सोसायटी सेक्टर 78 नोएडा रात में परिवार सहित सभी घर के लोग सोए हुये थे, परिवार के लोगो द्वारा बताया गया कि सुबह के समय कभी-कभी बच्चा जल्दी जग कर घर में घूमता रहता था। आज ग्रिल के ऊपर गमलों के लिए बनाई गई रेलिंग से आठवीं मंजिल से समय करीब 05.45 बजे बच्चा गिर गया, उपचार हेतु कैलाश अस्पताल सेक्टर 71 नोएडा ले गए, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है । अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
3,617 total views, 2 views today