ग्रेटर नोएडा में दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देते एक युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 19 अगस्त।
थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा CISF SSG कैम्प, सुत्याना, थाना इकोटेक-3 में चल रही भर्ती दिल्ली पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में एक अभियुक्त शेखर देशवाल पुत्र रमेश देशवाल निवासी विकासनगर, गली नंबर 3, सेक्टर 23 जिला सोनीपत (हरियाणा) को फर्जी रूप से परीक्षा देते हुये गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से प्रवेश पत्र, छाया प्रतिफोटो, आधार कार्ड बरामद किए गए है।
अभियुक्त द्वारा अज्ञात पेपर सोल्वर के साथ मिलकर षन्डयन्त्र के साथ प्रतिरूपण कर फर्जी रूप से परीक्षा दी जा रही थी।
4,359 total views, 2 views today