नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, आगरा और अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालेगी आप, सांसद संजय सिंह के साथ मनीष सिसोदिया भी रहेंगे

1 min read

 

-दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यूपी प्रभारी “आप” सांसद संजय सिंह तिरंगा यात्रा में शामिल होगे।*

-तिरंगा यात्रा के माध्यम से राष्टवाद का संदेश जनता तक पहुँचाएगी “आप” : सभाजीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष आप*

-30 अगस्त आगरा, 1 सितम्बर नोएडा,14 सितंबर को अयोध्या में तिंरगा यात्रा होगी

नोएडा, 19 अगस्त। (नोएडाखबर डॉटकॉम न्यूज़ ब्यूरो ) आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभजीत सिंह गुरुवार को नोएडा सेक्टर 52 पहुंचे।सामुदायिक केंद्र में गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमे प्रदेश में आगरा, नोएडा और अयोध्या में निकलने वाली तिरंगा यात्रा की जानकारी दी गई।

बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राजधानी लखनऊ में स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हजारों लोगों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली थी । तिरंगा यात्रा को मिले जबरदस्त जनसमर्थन को देखते हुए पार्टी प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में तिरंगा यात्रा निकालेगी और तिरंगा यात्रा के माध्यम से जनता को राष्ट्रवाद का असली सन्देश पहुंचाने का काम करेगी । यह 30 अगस्त को आगरा, 1 सितंबर नोएडा, 14 सितंबर को अयोध्या में तिंरगा यात्रा निकाली जाएगी । प्रदेश में होने वाली सभी तिरंगा यात्राओं में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल होगे।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से जनता तक असली राष्ट्रवाद का संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगे । मौजूदा भाजपा सरकार ने जाति-धर्म की राजनीति कर नफरत फैलाने और लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है । आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है सब भाई भाई यह हमारा राष्ट्रवाद है, छोटे-छोटे बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा हो, मुफ्त में शिक्षा हो, विश्व स्तरीय शिक्षा हो, यह हमारे लिए राष्ट्रवाद है, गांव का गरीब किसान हो, रिक्शा चलाने वाला हो, मजदूर हो, ऑटो चलाने वाला हो, आम आदमी हो सबके लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था हो यह हमारे लिए राष्ट्रवाद है, 24 घंटे 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसान को उसकी फसल का दाम मिले, नौजवानों को नौकरी दिलाना और उनको मुख्यधारा में लेकर आना, माताओं बहनों की सुरक्षा, फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों की पेंशन देना आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है । वर्तमान समय में राष्ट्रवाद की परिभाषा देश को तोड़ने वाले लोग दे रहे हैं उनके खिलाफ राष्ट्रवाद की समरसता की भाईचारे की हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई की एकता की अवधारणा को पहुंचाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी ।
बैठक में मौजूद प्रदेश सचिव व गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आज से सभी साथी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आज की इस बैठक में कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बोयशाली सिन्हा,प्रदेश सचिव अशोक कमांडो जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम,जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह,नोएडा सदस्यता अभियान प्रभारी पंकज अवाना, संजय तुगलपुर, जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान, जिला उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,जिला सचिव अमित भारद्वाज व हर्षित श्रीवास्तव, नोएडा विधानसभा सभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति, दादरी प्रभारी हरदीप भाटी, प्रकोष्ठों के अध्यक्षो में दिलदार अंसारी,राहुल सेठ,,डॉ बी पी सिंह,प्रीति उपाध्याय, चिराग प्रधान शंकत चौधरी,दीपक प्रतिहार, अनिता चौधरी, सुनील कुमार एवं सुनील रावल,पूर्व जिलाध्यक्ष के पी सिंह गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों विधानसभाओ से सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 4,808 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.