नोएडा : गिझोड़ गांव की नालियों के जाल कबाड़ी को बेचे, 5 चोरों से 11 लोहे के जाल बरामद
1 min read
नोएडा, 29 जून।
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने घरो में चोरी करने वाले तथा सरकारी नालियो के जाल चोरी करने वाले 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार किये हैं जिनके कब्जे व निशानदेही से चोरी किये गये 11 लोहे के जाल व 6600 रूपये नकद बरामद किये गए हैं। ये सभी होशियारपुर गांव में किराये पर रहते थे।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 28.06.2023 को थाना सेक्टर 24 नोएडा क्षेत्र के ग्राम गिझौड सेक्टर-53 नोएडा से सरकारी नालियो पर रखे जाल को चोरी करने की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 279/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ था । जिसके अनावरण हेतु थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा टीम का गठन कर बीट पुलिसिंग के माध्यम से थाना क्षेत्र में सदिग्ध व्यक्ति वाहनो की प्रभावी चैकिंग करायी गयी। चैकिंग के दौरान 4 व्यक्तियो 1.अरबाज पुत्र इस्लाम 2.लकी पुत्र आकाश उर्फ गुडडू 3.शिवम पुत्र रामऔतार 4 .अंकित पुत्र संजय को बिजलीघर के पास ग्राम गिझौड सेक्टर -53 नोएडा से दिनांक 29.06.2023 को 05 लोहे के जालो के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनके द्वारा पूर्व में चोरी किये गये 6 जाल लोहे 5.राशिद कबाडी पुत्र तौहीद को बेच दिये थे राशिद कबाडी से बरामद हुए। अभियुक्त राशिद कबाडी को दुकान ग्राम होशियारपुर नोएडा से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त लकी व अरबाज द्वारा पूछताछ के दौरान मु0अ0स0 254/2023 धारा 454/ 380 भादवि से सम्बन्धित सामान बेचकर प्राप्त रूपये में से बचे 6600 रूपये बरामद हुए ।
अपराध करने का तरीका –
पूछताछ के दौरान अभियुक्त अरबाज ,लकी ,शिवम ,अंकित ने बताया कि हम ग्राम गिझौड से नालियो के ऊपर रखे लोहे के जालो को चोरी कर राशिद कबाडी को सस्ते दामो में चोरी के बताकर बेच देते है । अभियुक्त लकी व अरबाज ने बताया कि हम दोनो ने मिलकर दिनांक 6-6-2023 को एन- 4 सेक्टर 12 नौएडा मकान के अन्दर घुस कर चोरी करी थी । चोरी किये गये सामान राह चलते व्यक्तियो को बेच दिया था । चोरी किये गये सामान को बेचकर जो रूपये मिलते है । हम उनसे अपने शौक पूरे करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.अरबाज पुत्र इस्लाम निवासी शशी यादव का मकान ग्राम होशियारपुर सेक्टर -51 थाना सेक्टर -24 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष
2.लकी पुत्र आकाश उर्फ गुडडू निवासी ग्राम रूरीपारा थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर हाल पता भागमल यादव का मकान ग्राम होशियारपुर सेक्टर -51 थाना सेक्टर -24 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष 3.शिवम पुत्र रामऔतार निवासी गली नं0 5 होशियारपुर सेक्टर -51 थाना सेक्टर -24 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष
4 .अंकित पुत्र संजय निवासी गली नं0 04 चमन यादव का मकान ग्राम होशियारपुर सेक्टर -51 थाना सेक्टर -24 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष
5.राशिद कबाडी पुत्र तौहीद निवासी मैनपाल की दुकान ग्राम होशियापुर सेक्टर 51 थाना सेक्टर -24 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 45 वर्ष
बरामदगी का विवरण
11 लोहे के जाल सम्बन्धित मु0अ0सं0 279/2023 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा
6600 रूपये मु0अ0सं0 254/2023 धारा 454/380/411 भादवि थाना सेक्टर -24 नोएडा
15,097 total views, 2 views today