नोएडा में बदमाशों ने क्रेटा कार सवार से 4500 रुपये, सोने की चैन छीनी, एटीएम कार्ड से 50 हजार निकाले
1 min readनोएडा, 1 जुलाई।
नोएडा के थाना सेक्टर 113 के क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति से उसकी ही क्रेटा में अचानक बैठकर एक युवती के साथ मिलकर उससे ₹4500 छीन लिए और एटीएम कार्ड से ₹50000 निकलवाए और पीड़ित के गले से एक सोने की चेन लूट ली और क्रेटा कार भी ले गए। इस घटना से नोएडा में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 30.06.2023/01.07.2023 की रात्रि में वादी की तहरीर के आधार पर सेक्टर 113 पर मु0अ0स0 247/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ है,जिसमे वादी द्वारा अज्ञात व्यक्ति व 1 युवती द्वारा उसके साथ उसकी ही क्रेटा कार में अचानक से बिठाकर उससे करीब 4500 रुपए, गले की चैन छीन लेने व एटीएम कार्ड से 50 हजार रुपए निकलवा लिए तथा क्रेटा कार को भी ले जाने के आरोप लगाए हैं। घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु 05 पुलिस टीमो का गठन किया गया है। घटना का शीघ्र सफल अनावरण किया जायेगा।
4,670 total views, 2 views today