गौतमबुद्धनगर : कांवड़ के लिए 4 जुलाई से 18 जुलाई तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, एडवाइजरी जारी
1 min readगौतमबुद्धनगर, 3 जुलाई।
गौतमबुद्धनगर जिले में कांवडियों के सुरक्षित आवागमन हेतु गाजियाबाद होकर बुलन्दशहर/हापुड़/मुरादाबाद आदि स्थानों तक जाने वाले भारी एवं हल्के मालवाहक वाहनों हेतु यातायात डायवर्जन 04.07.2023 से 18.07.2023 तक निम्नानुसार होगा-
1.दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर औखला बैराज से नोएडा होकर गाजियाबाद होकर बुलन्दशहर/हापुड़/मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाएंगे।
2.दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर होकर नोएडा से गाजियाबाद/बुलन्दशहर/हापुड/ मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाएंगे।
3.चिल्ला रेड लाईट होकर गाजियाबाद/हापुड़/मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाएंगे।
4.एम0पी0-01 मार्ग पर बने एलीवेटेड से होकर गाजियाबाद/हापुड़/मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जाएंगे।
5.एन0आई0बी0, माडल टाउन, छिजारसी, ताज हाइवे से होकर गाजियाबाद/हापुड़/मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहनों को वापस कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।
6.चिल्ला रेड लाईट से पक्षी विहार गेट तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जायेगा।
असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे। यातायात सम्बन्धी जानकारी हेतु यातायात पुलिस के हेल्पलाइन न. 9971009001, व्हाट्सएप्प न. 7065100100 एवं ट्वीटर हैण्डल @noidatraffic से सम्पर्क कर सकते है।
29,809 total views, 2 views today