नोएडा में शराब पीकर वाहन ना चलाएं, अब चलेगा विशेष चेकिंग अभियान
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 3 जुलाई।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर रविवार रात्रि में पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर सुश्री प्रीति यादव द्वारा पुलिस बल के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 692 वाहनों के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किये गए। इनमे 13 वाहन सीज हुए। 35 चालान डंकन एंड ड्राइव के तहत हुए।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 2 जुलाई 2023 की रात्रि में पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर सुश्री प्रीति यादव द्वारा पुलिस बल के साथ शहर के क्लबिंग हॉटस्पॉट के पास शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिन चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाया जा रहा था, ब्रेथ एनालाइजर की मदद से उनको चेक किया गया तथा 30 एम.जी से अधिक मात्रा में शराब आने पर चालान की कार्यवाही की गयी। जिन वाहन चालकों ने शराब का सेवन किया हुआ था तथा वाहन के कागजात भी नही थे, उनके वाहनों को सीज किया गया।
अभियान के दौरान डीसीपी ट्रैफिक स्वयं गार्डन गैलेरिया मॉल के पास उपस्थित रही और उन्होने पाया की युवा अक्सर बिना वाहन के डॉक्यूमेंट्स के साथ वाहन चलाते है तथा शराब का सेवन करके गाड़ी को खतरनाक तरीके से चलाते है और वाहन का संतुलन खो देते है जिससे रोड एक्सीडेंट होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है।
शराब पीकर युवा, पुलिसकर्मियों से बहस करते है तथा गाड़ी भगाने की कोशिश करते है जिससे पुलिसकर्मियों को अपना कर्तव्य निर्वहन करने में समस्या आती है। पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित रूप से वाहन चलाने के लिये निर्देशित भी किया गया।
डीसीपी ट्रैफिक प्रीती यादव द्वारा बताया गया कि ड्रंकन ड्राइविंग के अभियान विस्तृत रूप से नोएडा पुलिस द्वारा प्रत्येक सप्ताह के अंत(शुक्रवार रात से रविवार) तक चलाया जायेगा, ताकि आमजन ट्रैफिक नियमों का पालन करे तथा नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।
युवा पीढ़ी को अपनी व दूसरों के जीवन का महत्व समझना चाहिए और सड़क पर चलते हुए अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए ताकि प्रतिदिन होने वाले सड़क हादसे कम हो सके।अभियान के दौरान गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा एमवी एक्ट से संबंधित कुल 692 चालान, 35 चालान ड्रंकन एंड ड्राइव व 13 वाहन सीज किए गए एवं 2 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई।
7,628 total views, 2 views today