नोएडा : गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश गिरफ्तार, ट्रांसफॉर्मर का तेल चुराने वाले गैंग में सक्रिय
1 min read
नोएडा, 4 जुलाई।
थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 249/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 में वांछित साबिर पुत्र जाहिद को मंगलवार को प्रदूषण जाँच केन्द्र सेक्टर-12 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार साबिर गैंगलीडर राम निमुद पुत्र भीचू लाल व गैंग के सक्रिय सदस्यों 1.लक्ष्मी नारायण पुत्र रामरूप 2.विकास कुमार पुत्र भोले राम व 3.सुहैल पुत्र इदरीश के साथ संगठित गिरोह होकर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी कर अवैध धन अर्जित करने मे लिप्त था। दिनांक 17.02.2023 को अभियुक्त व उसके सह अभियुक्तों के कब्जे से 3 ड्रम व 14 कैन बरामद हुई थी, जिसमें 350 लीटर तेल ट्रांसफार्मर का चोरी किया हुआ था अन्य उपकरण पैना, रिंच आदि व अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का तेल बेचकर प्राप्त किये गये कुल 52,500 रूपये बरामद हुए थे। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
अभियुक्त का विवरणः
साबिर पुत्र जाहिद निवासी ग्राम खगरिया, थाना खगरिया, जिला खगरिया, बिहार वर्तमान पता एच 33 के सामने झुग्गी, सेक्टर-9, थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर उम्र 44 वर्ष।
11,314 total views, 4 views today