नोएडा : सेक्टर 18 में सब स्टेशन और बिजली के अन्य कार्य अधूरे, मुख्यमंत्री योगी को फिर भेजेंगे पत्र
1 min readनोएडा, 4 जुलाई।
सेक्टर 18 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए सब स्टेशन और सेक्टर 18 में कई अधूरे कार्यों को लेकर सेक्टर 18 की मार्केट एसोसिएशन ने गहरी नाराजगी जताते हुए नोएडा प्राधिकरण को एक पत्र भेजा है। उन्होंने इन मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री को भी एक पत्र भेजने का फैसला किया है
सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार जैन ने बताया कि विगत जून माह में सेक्टर 18 मे बने विधुत उपकेंद्र का निरीक्षण किया जिसमे विद्युत उपकेंद्र पर ख़ामियों के सम्बन्ध मे वार्ता की गयी ।
इस संवंध में पश्चिमांचल विधुत वितरण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा एक पत्र जो कि उप महाप्रबंधक वि/या नोएडा प्राधिकरण को लिखा गया है , उसकी प्रतिलिपि ,अध्यक्ष , सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा श्री सुशील कुमार जैन को प्राप्त हुई है ।
उप महाप्रबंधक वि/ या नोएडा प्राधिकरण को अवगत कराना है कि सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा द्वारा सेक्टर 18 मे टैम्परेरी केवल्स, ट्रांसफ़ॉर्मर, पोल्स आदि को हटवाने एवं नये बने विधुत उपकेंद्र को चातू कराने हेतु अथक प्रयास किये गये एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा गया था । जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान पर उपरोक्त कार्यो को पुनः कराया गया एवं शेष कार्यो को तत्परता से कराने का निर्देश दिया गया ।
बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है कि ये कार्य पिछले छह माह बीतने के बाद भी पूर्ण नही किये जा सके हैं एवं एक ब्लाक, डी ब्लाक आदि कई ब्लाक मे कार्य अभी भी शेष है ।
उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को ख़ामियों एवं शेष कार्यो हेतु पत्र लिखकर अवगत कराया जा रहा है । जिससे की यह सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र संपूर्ण कराये जा सके।
11,865 total views, 2 views today