नोएडा : श्री सिद्धपीठ शनि मंदिर में 12वां कांवड़ शिविर शुरू, विधायक पंकज सिंह ने किया शुभारंभ
1 min read
नोएडा, 6 जुलाई।
श्री सिद्धपीठ शनि मंदिर में गुरुवार को 12वाँ भव्य विशाल काँवड़ सेवा शिविर का शुभारम्भ नोएडा विधायक श्री पँकज सिहँ जी ने भारी बारिश के बावजूद समय पर पहुंचकर विधि विधान व मुहूर्त के अनुसार किया।
विधायक जी ने स्वयं समूचे काँवड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया पूरे क्षेत्र में सी.सी.टी.वी.केमरो के साथ मोबाइल चार्जिंग के साथ काँवडियो के लिए भण्डारण रसोईघर मे साफ सफाई स्नान घर, शोचालय की व्यवस्था देख कर समिति की प्रशँसा की।और शिविर के लिए अपना गुप्त योगदान भी किया।आचार्य श्री पी.सी.भट्ट एवं अन्य पँडितो ने बेहतरीन पूजन किया।
शिविर के शुभारंभ के लिए श्री शक्ति मोहन अवस्थी जी आई.पी.एस. ए.डी.सी.पी.नौएडा जोन प्रथम, श्री महेश सक्सेना महासचिव लोकमँच नौएडा, श्री विनोद शर्मा सँस्थापक नौएडाखबर डॉट कॉम, श्री करतार सिहँ चौहान वरिष्ठ नेता भाजपा, ठा.एन.पी.सिहँ अध्यक्ष डी.डी.आर.डब्लू ए. के साथ श्री शनि सेवा समिति के अध्यक्ष ठा.मानसिहँ चौहान,मँत्री श्री अजीत सिहँ नागर उपाध्यक्ष श्री प्रमोद त्यागी कोषाध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता उप कोषाध्यक्ष श्री रामबीर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
समिति के अध्यक्ष मानसिहँ चौहान ने बताया कि दिनांक 06 जुलाई से 15 जुलाई तक कावँड शिविर को सँचालित किया जाऐगा। शिविर स्थल पर 100% वाटर प्रूफ भव्य टेन्ट के साथ काँवडियो के लिए शानदार देशी घी मे भण्डारे की व्यवस्था मे तवे की रोटियां (चपाती) प्रति दिन अलग-2 सब्जियों के साथ स्वीट्स की बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध है।
38,823 total views, 2 views today