ग्रेटर नोएडा में एन जी रविकुमार बने नए सीईओ, रितु के पास नोएडा प्राधिकरण के जिम्मा
1 min read
लखनऊ/ग्रेटर नोएडा, 9 जुलाई।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी अब सिर्फ नोएडा की ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहेंगी उनसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का प्रभार लेकर गोरखपुर के मंडलायुक्त एनजी रवि कुमार को नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।
अचानक हुए इस बदलाव के पीछे मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के ऊपर कार्य का दबाव होना बताया जा रहा है वैसे किसान आंदोलन को ठीक ढंग से ना निपटने की वजह से भी ऋतु महेश्वरी की जगह नए अधिकारी की नियुक्ति की गई है मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में काफी लंबे समय से अस्थाई नियुक्ति के जरिए ही काम चलाया जा रहा था इससे औद्योगिक विकास के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यक्ति नहीं मिल पा रही थी और इसका संदेश शासन तक पहुंचा वैसे भी नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के पास नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी का प्रभार भी है और आईआईटीजीएनएल की भी एमडी के रूप में वह काम देख रही हैं।
अब वर्ष 2004 बैच के आईएएस अधिकारी एनजी रवि कुमार को किसानों के मुद्दे पर गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ेगा उसकी मुख्य वजह है कि एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गौतम बुध नगर क्षेत्र में निवेशकों के लिए औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की तैयारी कर रही है वही किसानों से जमीन लेना और उन्हें संतुष्ट करना यह बड़ी चुनौती है किसानों 24 जून को किसानों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एक समझौता किया था और इस समझौते के आधार पर किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था अब हाल ही में आई एक पत्र के बाद किसानों ने इसे वादाखिलाफी मानते हुए 15 जुलाई के बाद से 18 जुलाई को बड़े आंदोलन की घोषणा कर दी है और यह मुद्दा नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों को प्रभावित कर सकता है इससे निपटना नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।
6,869 total views, 2 views today