नोएडा के सेक्टर 151 में खेला गया बास्केटबॉल का मैत्री मैच
1 min readनोएडा, 9 जुलाई।
जेपी अमन सेक्टर 151 में रविवार को लेडीज क्लब के बीच बारिश के दौरान बास्केटबॉल का मैत्री मैच खेला गया। यह मैच अर्चना शर्मा की टीम प्रियंका और प्रेरणा कप्तान के बीच खेला गया।इसमे शिल्पा ऋतु सोनिया रेवती मीनाक्षी सुनीता साक्षी पूजा अंजलि शिखा शिप्रा बारिस के बीच सबने खूब मज़े किए।
आयोजन से जुड़ी अर्चना शर्मा ने बताया कि सोसाइटी में परिवार जैसी भावना विकसित हो एक दूसरे के साथ मिलजुलकर रहें इसी को ध्यान में रखकर समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहते हैं। अर्चना शर्मा ने टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
6,669 total views, 2 views today