नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर सरकार की श्रीमद्भागवत कथा के लिए 16 जुलाई तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 9 जुलाई।

ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेद्र शास्त्री की 9 जुलाई से 16 जुलाई तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन के लिए गौतम बुध नगर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रेफिक एडवाइजरी जारी करते हुए रूट डायवर्जन के प्लान जारी किए हैं। इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा में 9.07.2023 से 16.07.2023 तक मैट्रों डिपो ग्रेटर नोएडा के पीछे सैक्टर ओमीक्रोन-3 के पास खाली जगह पर अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा की देखरेख में पंडित श्री आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त आयोजन के दौरान 130 मीटर रोड पर डिपो मेट्रो स्टेशन गोलचक्कर से सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर तक यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है।
1- इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ, बुलन्दशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर तिलपता गोलचक्कर से दादरी, किसान चौक, गाजियाबाद आदि स्थानों की ओर जाने वाले यातायात को सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से नटमढैया गोलचक्कर, होण्डा सीएल चौक, परीचौक, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर तिलपता गोलचक्कर से दादरी, बुलन्दशहर आदि स्थानों को जाने वाले यातायात को परीचौक से एलजी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर अथवा परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
3- गाजियाबाद, दादरी आदि स्थानों से आकर तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे आदि की ओर जाने वाले यातायात को साकीपुर/जैतपुर गोलचक्कर से एलजी गोलचक्कर/विश्व भारती स्कूल तिराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात साकीपुर गोलचक्कर से एलजी गोलचक्कर अथवा जैतपुर गोलचक्कर से विश्व भारती स्कूल तिराहा से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
4- कार्यक्रम स्थल के आस-पास गांव एवं सोसायटी में रहने वाले आमजन अपनी आई0डी0 साथ रखेंगे और डायवर्जन स्थानों पर डियूटी पर नियुक्त कर्मियों को दिखाकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग व्यवस्था
1- इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ, बुलन्दशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/टैªक्टर) सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से सिग्मा-02 सर्विस लेन उताकर सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे।
2- इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ, बुलन्दशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटर साइकिल) सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से ओमीक्रोन-01 गोलचक्कर से सैक्टर 37 सर्विस लेन उताकर सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे।
3- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/ट्रैक्टर) परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर डेल्टा-01 गोलचक्कर से सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे।
4- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटर साइकिल) परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर डेल्टा-01 गोलचक्कर से सर्विस रोड पर ओमेक्स टावर के बराबर में बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे।
5- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/टैªक्टर/कार/मोटर साइकिल) गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर नॉलेज पार्क स्थित पान का पत्ता (निकट नासा बिल्डिंग) के अन्दर बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे।
6- मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, दादरी आदि स्थानों से आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/ ट्रैक्टर) जैतपुर गोलचक्कर से दाहिने मुडकर रसूलपुर गोलचक्कर, अल्फा-2/डेल्टा-1 गोलचक्कर से डेल्टा-1 मैट्रों स्टेशन के पास सर्विस रोड पर बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे।
6- मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, दादरी आदि स्थानों से आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटर साइकिल) जैतपुर गोलचक्कर से दाहिने मुडकर रसूलपुर गोलचक्कर, अल्फा-2/डेल्टा-1 गोलचक्कर से डेल्टा-1 गोलचक्कर से सर्विस रोड पर ओमेक्स टावर के पास बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे।
7- मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, दादरी आदि स्थानों से आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/टैªक्टर) जैतपुर गोलचक्कर से मैट्रो डिपो गोलचक्कर से जैतपुर की ओर सर्विस रोड पर बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे।
8- मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, दादरी आदि स्थानों से आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटर साइकिल) मकोडा गोलचक्कर व जैतपुर गोलचक्कर के पास बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे।
9- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, हरियाणा, अलीगढ, बुलन्दशहर, खुर्जा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, दादरी आदि स्थानों से आने वाले वीआईपी पास धारक श्रद्धालु अपना वाहन मैट्रो डिपो गोलचक्कर के पास सर्विस लेन के बराबर में बनी पार्किंग में खडा कर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे।
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।

 50,859 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.