गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का एक्शन, गैंगस्टर अमित कसाना की 17 करोड़ की सम्पत्ति का अधिग्रहण
1 min read
गौतमबुद्ध नगर, 10 जुलाई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चिन्हित कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध की जा रही है लगातार कड़ी कार्यवाही के क्रम में सोमवार को रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य टॉप शूटर अमित कसाना की रिस्तल और असालतपुर में स्थित 17 करोड़ 23 लाख 66 हजार की अचल संपत्ति का अधिग्रहण पुलिस प्रशासन ने कर लिया है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में सोमवार 10.07.2023 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत शासन द्वारा घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं टॉप शूटर अमित कसाना पुत्र सतवीर नि0 ग्राम रिस्तल थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद जो गैंग सख्या 298 का सक्रिय सदस्य भी है जिस पर करीब 03 दर्जन से अधिक हत्या, रंगदारी, फिरौती हेतु अपहरण, लूट आदि के अभियोग दर्ज है, के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही के क्रम मे अपराध संख्या 1405/019 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम चालानी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर की अचल संपत्ति के रूप में ग्राम रिस्तल स्थित 02 मंजिला मकान जिसकी कीमत करीब 03 करोड 1 लाख 30 हजार रू0 व ग्राम असालतपुर थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद स्थित मकान व दुकाने जिसकी कीमत करीब 14 करोड 22 लाख 36 हजार 9 सौ 49 रू0 है। इस प्रकार कुल 17 करोड 23 लाख 66 हजार 949 की अचल सम्पत्ति को मुकदमा उपरोक्त मे अधिग्रहण किया गया।
सम्पत्ति का विवरणः-
1. ग्राम रिस्तल स्थित 02 मंजिला मकान कीमत करीब 3,01,30,000 रू0
2.ग्राम असालतपुर स्थित मकान व दुकानो की कीमत करीब 14,22,36949 रू0
कुल कीमत 17,23,66949 रू0
अपराधियो/माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार की कडी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी ।
1,925 total views, 2 views today